बिहार में दो लेन के नेशनल हाईवे को 4 लेन में बदलने की तैयारी शुरू

बिहार में दो लेन वाले नेशनल हाईवे को फोरलेन में विकसित करने की प्लानिंग चल रही है। इसमें शामिल सड़कें एक साथ कई जिलों को कनेक्ट करती है। इनमें से ही अरवल-जहानाबाद बिहारशरीफ सड़क है। इस सड़क की लंबाई 80 किमी है। एक साथ यह तीन जिलों अरवल, जहानाबाद और बिहारशरीफ को जोड़ रही है-

2 लेन वाले NH को फोरलेन में बदलने की तैयारी

Patna: बिहार में दो लेन वाले नेशनल हाईवे को फोरलेन में बदलने को ले डीपीआर कंसलटेंट नियुक्त किए जाने का प्रोसेस शुरू हो गया है। इनमें शामिल सड़कें एक साथ कई जिलों को जोड़ती हैं। इनमें एक सड़क पटना से भी शुरू हो रही है। जिन सड़कों को फोर लेन में विकसित किए जाने को लेकर डीपीआर कंसलटेंट नियुक्त किए जाने की तैयारी की जा रही है, उनमें एक अरवल-जहानाबाद बिहारशरीफ सड़क है। इस सड़क की लंबाई 80 किमी है। एक साथ यह तीन जिलों क्रमशः अरवल, जहानाबाद और बिहारशरीफ को जोड़ रही।
अब अरवल पहुंचना होगा आसान
पटना औरंगाबाद सड़क के माध्यम से इसे कर पुरानी दिल्ली में करत में हर संपत्ति की यूनिक 32 होरादी पद रिक्त होने से केंद्र के रूप में विकसित 42 से फोरलेन में होगी। विकसित भागलपुर-हंसडीहा सड़क भी पूरी तरह से फोरलेन में विकसित होगी। इसे फोरलेन में विकसित किए जाने को ले एक पैकेज का मामला आगे बढ़ा है। पटना की संपर्कता भी मिल रही। इस सड़क को फोर लेन में विकसित किए जाने से बिहारशरीफ से जहानाबाद के रास्ते अरवल पहुंचना काफी सहज हो जाएगा।
End Of Feed