गिरफ्त में पटना का धनकुबेर इंजीनियर, पैसों से भरा बैग खुला तो जांच टीम रह गई दंग

बताया जा रहा है कि वो अकूत संपदा का मालिक है। उसने कमाई तो की। लेकिन भ्रष्टाचार को साधन बनाया। पटना में भवन निर्माण विभाग में इंजीनियर के यहां जब छापेमारी हुई तो जांच टीम के अधिकारी दंग रह गए।

मुख्य बातें
  • भवन निर्माण विभाग में इंजीनियर के यहां छापेमारी
  • पहले 2 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तारी
  • करीब एक करोड़ कैश बरामद

क्या आपने सोचा है कि एक इंजीनियर के पास कितनी दौलत होगी। अगर कोई इंजीनियर सरकारी महकमे में हो तो सैलरी पर निर्भर होगा और सरकार उसकी सैलरी में जितना इजाफा करेगा वो रकम उसकी होगी। लेकिन पटना में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार ने तो खेल कर दिया। पहले तो जांच टीम ने उन्हें 200000 रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया और बाद में जब उनसे पूछताछ के बाद आवास पर छापेमारी की गई तो उनके आवास से छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए नगद मिले हैं। एक बैग में 500 और 2000 के नोट भरे मिले। निगरानी टीम को शक है कि इस बैग में नोटों की संख्या 2 करोड़ के आसपास होगी निगरानी को छापेमारी में कई कागजात, बैंक अकाउंट सहित कई संपत्ति के कागजात मिले हैं।

अभी एक कमरे की नहीं हुई है तलाशी

एक कमरे को अभी खोला नहीं गया इसे भी निगरानी की टीम खोलेगी, निगरानी की टीम ने संजीत कुमार के ठिकानों पर पूरी रात छापेमारी की है, प्रारंभिक जांच पड़ताल में संजीत कुमार के पास अकूत संपत्ति का पता चला है, छापेमारी आज भी जारी रहेगी। जांच टीम का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। भ्रष्टाचार के खिलाफ शासन के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed