Patna Covid New Guidelines & Rules: पटना में कोरोना जांच का बढ़ा दायरा डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टी होगी सकती है रद्द

Patna Covid New Guidelines & Rules in Hindi: चीन समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। सभी अस्पतालों को बचाव कार्यों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

Patna corona vaccination

पटना में कोरोना वैक्सीन लगाता स्वास्थ्य कर्मी (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • शनिवार को जिले में 500 लोगों ने ही लगवाया टीका
  • 85 प्रतिशत लोगों ने लगवाया है पहला टीका
  • 90 प्रतिशत लोगों ने लिया है दूसरा टीका

Patna Corona Update: पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। संक्रमण न फैले, इसलिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और मॉल में लोगों की जांच की जा रही है। आम लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है।

बता दें स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि हर पॉजिटिव सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जानी है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में सूबे भर के कोरोना पॉजिटिव सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग होगी। इसके लिए अस्पातल प्रबंधन को पूरी तैयारी करने के निर्देश जारी हो चुके हैं। अस्पताल प्रबंधन ने भी कहा कि जिनोम जिक्वेंसिंग के लिए अनिवार्य किट की खरीदारी की जा रही है।

पटना में सिर्फ 30 प्रतिशत लोगों ने लगवाई है बूस्टर डोजपटना जिले के अब तक सिर्फ 30 प्रतिशत लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। पहली डोज 85 प्रतिशत और दूसरी डोज 90 प्रतिशत लोगों ने लगवाई है। शनिवार को जिले में 450 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। इस दिन कुल 500 लोगों ने टीका लगवाया है। दूसरी ओर केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवाने के लिए आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।

संक्रमण बढ़ने पर डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टी रद्द होगीपीएमसीएच, आईजीआईएमस समेत अन्य अस्पतालों के निदेशक एवं अधीक्षक ने तय किया है कि कोरोना संक्रमण बढ़ने पर सभी डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी जाएंगी। जो डॉक्टर या कर्मी छुट्टी पर रहेंगे, उन्हें 48 घंटे के अंदर लौटना होगा। पीएमसीएच और आईजीएमएस में कोविड प्रोटोकॉल लागू किया जाएगा। अस्पताल में भर्ती हर मरीज के पास एक व्यक्ति रहेगा। अस्पताल के सभी कर्मियों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी।

सूबे में संक्रमण के हालातकोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए पटना समेत पूरे सूबे में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। अब हर दिन 50,000 से अधिक सैंपल की जांच की जा रही है।

तिथि------------जांच की संख्या----------मरीज

23 दिसंबर 45912 00

22 दिसंबर 52625 00

21 दिसंबर 46500 00

20 दिसंबर 50934 00

19 दिसंबर 24466 00

18 दिसंबर 24466 01

17 दिसंबर 48874 02

16 दिसंबर 51854 00

15 दिसंबर 53940 01

14 दिसंबर 55589 03

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited