Patna Covid New Guidelines & Rules: पटना में कोरोना जांच का बढ़ा दायरा डॉक्टरों और कर्मियों की छुट्टी होगी सकती है रद्द

Patna Covid New Guidelines & Rules in Hindi: चीन समेत कई देशों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। सभी अस्पतालों को बचाव कार्यों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

पटना में कोरोना वैक्सीन लगाता स्वास्थ्य कर्मी (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • शनिवार को जिले में 500 लोगों ने ही लगवाया टीका
  • 85 प्रतिशत लोगों ने लगवाया है पहला टीका
  • 90 प्रतिशत लोगों ने लिया है दूसरा टीका

Patna Corona Update: पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। संक्रमण न फैले, इसलिए एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और मॉल में लोगों की जांच की जा रही है। आम लोगों से मास्क पहनने की अपील की जा रही है।
संबंधित खबरें
बता दें स्वास्थ्य विभाग ने तय किया है कि हर पॉजिटिव सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग कराई जानी है। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में सूबे भर के कोरोना पॉजिटिव सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग होगी। इसके लिए अस्पातल प्रबंधन को पूरी तैयारी करने के निर्देश जारी हो चुके हैं। अस्पताल प्रबंधन ने भी कहा कि जिनोम जिक्वेंसिंग के लिए अनिवार्य किट की खरीदारी की जा रही है।
संबंधित खबरें

पटना में सिर्फ 30 प्रतिशत लोगों ने लगवाई है बूस्टर डोज

पटना जिले के अब तक सिर्फ 30 प्रतिशत लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। पहली डोज 85 प्रतिशत और दूसरी डोज 90 प्रतिशत लोगों ने लगवाई है। शनिवार को जिले में 450 लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है। इस दिन कुल 500 लोगों ने टीका लगवाया है। दूसरी ओर केंद्रों पर बूस्टर डोज लगवाने के लिए आने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed