Patna Covid Update: पटना में मिले 2 नए कोरोना मरीज, इन राज्यों से वापस लौटे थे युवक

बिहार में कोरोना की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लंबे समय बाद दो नए मरीज मिलने से सतर्कता बढ़ा दी गई है।

पटना में कोरोना

पटना: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने फिर से दहशत का माहौल कायम कर दिया है। एक बार फिर पटना में कोरोना वायरस से संक्रमित दो मरीजों की पहचान से स्वास्थ्य महकमा परेशान है। इनमें से एक मरीज केरल की यात्रा कर लौटा है, जबकि दूसरा असम की यात्रा से बिहार आया है। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि करते हुए दोनों रोगियों को होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत दी है।

दो युवकों में संक्रमण के लक्षण

स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि जिन दो मरीजों में कोविड वायरस की पुष्टि हुई है, उनमें से एक मरीज के सैंपल की जांच इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना भेजी गई थी, जबकि दूसरे की जांच इएसआइसी अस्पताल बिहटा में हुई। दोनों में संक्रमण के लक्षण पाए गए हैं। हालांकि, डॉक्टर इस पिछले वैरिएंट से इस वायरस के कम घातक होने की बात कह रहे हैं।

End Of Feed