Patna में शराब धंधेबाजों को पकड़ने गई आबकारी टीम पर हमला, दरोगा का फट गया सिर

Attack On Police: राजधानी पटना के पालीगंज में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं। शराब के धंधेबाजों पर कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पथराव कर दिया, हमले में दरोगा का सिर फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

पटना में आबकारी टीम पर हमला, दरोगा का सिर फटा

मुख्य बातें
  • शराब के धंधेबाजों ने किया आबकारी टीम पर हमला
  • आरोपियों ने किया पथराव, हमले में दरोगा का सिर फटा
  • छापेमारी से पहले ही धंधेबाजों ने पुलिस पर किया पत्थराव

Attack On Police In Patna: बिहार की राजधानी पटना के पालीगंज में शराब माफिया ने आबकारी टीम पर हमला कर दिया। हमले में दरोगा घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमले के बाद टीम को लौटना पड़ा। आरोपी मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, पटना के पालीगंज के राजीपुर गांव में छापेमारी करने गई आबकारी विभाग की टीम पर शराब के धंधेबाजों ने पत्थराव कर दिया। पत्थर लगने से दरोगा का सिर फट गया। इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हमले से घबराई आबकारी टीम बाद में बिना कार्रवाई किए ही वापस लौट आई।

संबंधित खबरें

घायल दरोगा अनिल कुमार का पालीगंज पीएचसी में इलाज चल रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारी अभय कुमार मिश्रा के अनुसार, घायल दरोगा अनिल कुमार का उपचार कराया जा रहा है। दरोगा के इलाज के बाद घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

संबंधित खबरें

टीम को देखते ही सतर्क हो गए धंधेबाजदरअसल, राजीपुर गांव स्थित मुसहरी में शराब बनाने और पीने-पिलाने की खबर आबकारी विभाग को मिली थी। सूचना पर शनिवार की देर शाम आबकारी विभाग के छह कर्मी और जवान शराब बनाने और शराब पीने वालों पर कार्रवाई के लिए गांव पहुंची। कार्रवाई के लिए पहुंची आबकारी की टीम को देखते ही धंधेबाज सतर्क हो गए। टीम को देखते ही इधर-उधर छिप गए। इसी बीच, धंधेबाजों ने पैदल जा रही आबकारी टीम पर पत्थराव कर दिया। हमले में एसआई अनिल कुमार को पत्थर लग गया, जिससे वह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग छिपकर पत्थरबाजी कर रहे थे। हमला होने के बाद आबकारी विभाग की टीम वापस लौट गई। साथ ही घायल अनिल कुमार को उपचार के लिए ले जाया गया। पीएचसी के डॉ. शशिशेखर के अनुसार, दरोगा के सिर में तीन जगह पर चोट आई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed