Patna में शराब धंधेबाजों को पकड़ने गई आबकारी टीम पर हमला, दरोगा का फट गया सिर
Attack On Police: राजधानी पटना के पालीगंज में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं। शराब के धंधेबाजों पर कार्रवाई करने गई आबकारी टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पथराव कर दिया, हमले में दरोगा का सिर फट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पटना में आबकारी टीम पर हमला, दरोगा का सिर फटा
- शराब के धंधेबाजों ने किया आबकारी टीम पर हमला
- आरोपियों ने किया पथराव, हमले में दरोगा का सिर फटा
- छापेमारी से पहले ही धंधेबाजों ने पुलिस पर किया पत्थराव
घायल दरोगा अनिल कुमार का पालीगंज पीएचसी में इलाज चल रहा है। आबकारी विभाग के अधिकारी अभय कुमार मिश्रा के अनुसार, घायल दरोगा अनिल कुमार का उपचार कराया जा रहा है। दरोगा के इलाज के बाद घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
टीम को देखते ही सतर्क हो गए धंधेबाजदरअसल, राजीपुर गांव स्थित मुसहरी में शराब बनाने और पीने-पिलाने की खबर आबकारी विभाग को मिली थी। सूचना पर शनिवार की देर शाम आबकारी विभाग के छह कर्मी और जवान शराब बनाने और शराब पीने वालों पर कार्रवाई के लिए गांव पहुंची। कार्रवाई के लिए पहुंची आबकारी की टीम को देखते ही धंधेबाज सतर्क हो गए। टीम को देखते ही इधर-उधर छिप गए। इसी बीच, धंधेबाजों ने पैदल जा रही आबकारी टीम पर पत्थराव कर दिया। हमले में एसआई अनिल कुमार को पत्थर लग गया, जिससे वह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि, मौके पर दर्जनों की संख्या में लोग छिपकर पत्थरबाजी कर रहे थे। हमला होने के बाद आबकारी विभाग की टीम वापस लौट गई। साथ ही घायल अनिल कुमार को उपचार के लिए ले जाया गया। पीएचसी के डॉ. शशिशेखर के अनुसार, दरोगा के सिर में तीन जगह पर चोट आई है।
औरंगाबाद में पुलिस टीम पर हमलाइससे पहले, 23 नवंबर को बिहार के औरंगाबाद जिले के गोह थाना इलाके के दरधा गांव में जमीन विवाद निपटाने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया था। घटना में एक जमादार समेत 11 पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। घायलों में पांच महिला सिपाही भी शामिल थीं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited