Patna Crime: वाटर प्लांट में चल रही थी मौत परोसने की तैयारी, शराब की बोतलों पर लग रहा था महंगे ब्रांड का रैपर

Patna Crime: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के रामनगर में एक शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह फैक्‍ट्री एक वाटर प्‍लांट में चल रही थी। फैक्‍ट्री में बोतल के अंदर शराब भरने के साथ अलग-अलग कंपनी के नाम के रैपर लगा कर पैक किया जा रहा था। यह छापेमारी मद्यनिषेध विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्‍त रूप से की। यहां से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।

पटना में पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्‍ट्री (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • रामनगर में एक वाटर प्‍लांट में चल रही थी शराब फैक्ट्री
  • फैक्‍ट्री के अंदर से 2660 लीटर स्प्रिट, खाली बोतल और स्‍टीकर बरामद
  • फैक्‍ट्री से दो लोग गिरफ्तार, बाकि लोग पहले ही हो गए फरार


Patna Crime: बिहार में जहरीली शराब पीने से बीते दिसंबर माह में 31 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से प्रशासन लगातार अवैध शराब की तस्‍करी रोकने के लिए कार्रवाई कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं। पूरे राज्‍य में जगह-जगह चोरी छिपे नकली शराब बनाकर बेची जा रही है। इससे राजधानी पटना भी अछूती नहीं है। सोमवार को पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के रामनगर में मद्यनिषेध विभाग की टीम ने एक शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। वाटर प्लांट के अंदर चल रहे इस फैक्‍ट्री में बोतल के अंदर शराब भरने के साथ अलग-अलग कंपनी के नाम के रैपर लगा कर पैक किया जा रहा था।

संबंधित खबरें

मद्यनिषेध विभाग की टीम ने फैक्‍ट्री के अंदर से भारी मात्रा में विभिन्न शराब कंपनी का रैपर, 2660 लीटर स्प्रिट, खाली बोतल, दर्जन भर वाहनों के नंबर प्‍लेट के साथ सैकड़ों बोतल पैक की गई शराब बरामद की हैं। इस छापेमारी में फैक्‍ट्री के अंदर से मुकेश कुमार और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों इस वाटर प्‍लांट के अंदर ही रहते थे। दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि, मद्यनिषेध विभाग को सूचना मिली कि इस गांव में वाटर प्लांट की आड़ में शराब बनाई जा रही है। जिसके बाद यह छापेमार की कार्रवाई की गई। हालांकि इस कार्रवाई की भनक शराब माफिया को पहले ही लग गई था। इसलिए तस्कर बाकि का सामान लेकर वहां से फरार होने में सफल रहे।

संबंधित खबरें

पानी के जार में भरे गए थे स्प्रिट

संबंधित खबरें
End Of Feed