Patna Crime: वाटर प्लांट में चल रही थी मौत परोसने की तैयारी, शराब की बोतलों पर लग रहा था महंगे ब्रांड का रैपर
Patna Crime: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के रामनगर में एक शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। यह फैक्ट्री एक वाटर प्लांट में चल रही थी। फैक्ट्री में बोतल के अंदर शराब भरने के साथ अलग-अलग कंपनी के नाम के रैपर लगा कर पैक किया जा रहा था। यह छापेमारी मद्यनिषेध विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से की। यहां से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पटना में पकड़ी गई अवैध शराब की फैक्ट्री (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- रामनगर में एक वाटर प्लांट में चल रही थी शराब फैक्ट्री
- फैक्ट्री के अंदर से 2660 लीटर स्प्रिट, खाली बोतल और स्टीकर बरामद
- फैक्ट्री से दो लोग गिरफ्तार, बाकि लोग पहले ही हो गए फरार
मद्यनिषेध विभाग की टीम ने फैक्ट्री के अंदर से भारी मात्रा में विभिन्न शराब कंपनी का रैपर, 2660 लीटर स्प्रिट, खाली बोतल, दर्जन भर वाहनों के नंबर प्लेट के साथ सैकड़ों बोतल पैक की गई शराब बरामद की हैं। इस छापेमारी में फैक्ट्री के अंदर से मुकेश कुमार और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों इस वाटर प्लांट के अंदर ही रहते थे। दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि, मद्यनिषेध विभाग को सूचना मिली कि इस गांव में वाटर प्लांट की आड़ में शराब बनाई जा रही है। जिसके बाद यह छापेमार की कार्रवाई की गई। हालांकि इस कार्रवाई की भनक शराब माफिया को पहले ही लग गई था। इसलिए तस्कर बाकि का सामान लेकर वहां से फरार होने में सफल रहे।
पानी के जार में भरे गए थे स्प्रिट
इस फैक्ट्री के अंदर का नाजारा देखकर मद्यनिषेध विभाग और पुलिस की टीम दंग रह गई। यहां पर पानी के जार में स्प्रिट भरकर रखे गए थे। वहीं जूट के बोरों में भकर हजारों खाली बोलते रखी गई थी। यहां से विभिन्न शराब कंपनी के रैपर, स्टीकर सहित दो कार्टन भरी हुई शराब भी बरामद की गई। मौके से गिरफ्तार दोनों आरोपितों से पुलिस टीम पूछताछ करने में जुटी है। दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने बताया कि, रामनगर गांव में एक वाटर प्लांट में अवैध तरीके से अंग्रेजी शराब का निर्माण पकड़ा गया है। दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। शराब माफिया और बाकि लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है, जल्द ही बाकि लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited