Robbery in Patna: पटना में क्राइम कंट्रोल से बाहर, व्यापारी से लूट लिया एक करोड़ का गोल्ड, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Crime in Patna: राजधानी में फिर से अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है। अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। अब शहर के बिहटा इलाके में एक व्यापारी से सोना और रुपए लूट लिए गए हैं। हथियारबंद अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया है। घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।

पटना में सरेबाजार व्यापारी से सोना लूटा।

मुख्य बातें
  • पटना के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली बाजार की घटना
  • दुकान खोल रहे व्यवसायी जितेंद्र गुप्ता से लूटे सोना और रुपए
  • लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार

Patna News: लगता है पटना पुलिस का खौफ अपराधियों में खत्म हो गया है। अपराधी दिनदहाड़े लूट को अंजाम दे रहे हैं। गुरुवार की सुबह बिहटा के कन्हौली बाजार में दुकान खोल रहे व्यापारी जितेंद्र गुप्ता से एक करोड़ रुपए का सोना और दो लाख रुपए लूटे गए हैं। अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की। इधर, लूट की घटना से लोग आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया।

संबंधित खबरें

पीड़ित व्यापारी जितेंद्र गुप्ता के मुताबिक सुबह 9:30 बजे वह दुकान खोल रहे थे। यहां दो अपराधी घात लगाकर बैठे थे। मौका मिलते ही दोनों पास आए और पिस्टल सटा दिया। मेरे द्वारा विरोध जताने पर हत्या की धमकी दी। इसके बाद सोने से भरा थैला छीन लिया। इस दौरान लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हुई, लेकिन अपराधियों के हाथ में हथियार देखकर किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई। नतीजन, अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

संबंधित खबरें

बिहटा-नेउरा मुख्य मार्ग को किया जामलूटपाट की घटना से आक्रोशित लोगों का पुलिस के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने लूट के शिकार व्यापारी की दुकान के सामने बिहटा- नेउरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। दूसरी ओर लूट की सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस और नेउरा पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी की, लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला।

संबंधित खबरें
End Of Feed