Patna Cyber Fraud: पटना में साइबर ठगों ने मुख्य सचिव के खाते से उड़ाए रुपए, इन नंबरों से..

Cyber Fraud in Patna: साइबर अपराधियों ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के खाते से अवैध निकासी कर ली है। साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 91740 रुपए उड़ा दिए हैं। मामले में मुख्य सचिव ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में केस दर्ज कराया है। अब विभाग मामले में पूरी जांच-पड़ताल कर रहा है। मामले में ईओयू की टीम द्वारा दो लोगों की गिरफ्तारी की चर्चा है।

bihar cyber crimebihar cyber crimebihar cyber crime

बिहार के मुख्य सचिव के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए रुपए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • मुख्य सचिव से साइबर ठगों ने की ठगी
  • जालसाजों ने कॉल पर कहा- आपका बैंक खाता केवाईसी अपडेट नहीं है
  • मुख्य सचिव ने कॉल काटा तो तीन बार में खाते से निकाल ली रकम

Patna Police: बिहार में साइबर अपराधियों का मनोबल काफी ज्यादा बढ़ा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, साइबर ठगों ने सूबे के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के खाते से रकम उड़ा दी है। शातिरों ने मुख्य सचिव के खाते से 91,740 रुपए की अवैध निकासी कर ली है। अधिकारी को 7782032103 और 8037082317 से कॉल आया था। कॉल 23 अक्टूबर की सुबह 10:45 बजे आया था।

कॉल करने वाले साइबर ठग ने मुख्य सचिव से कहा कि, आपका बैंक में जो खाता है, उसका केवाईसी अपडेट नहीं है। केवाईसी अपडेट नहीं कराने पर खाता ब्लॉक करने की बात कही। जब मुख्य सचिव ने कॉल समाप्त कर दिया तो तीन बार में उनके खाते से रकम निकाल ली गई।

रकम निकाल लेने के बाद फिर कॉल किया

End Of Feed