Patna to Delhi Special Train: पटना, आरा, दानापुर और कोचुवेली से दिल्ली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें रूट से लेकर टाइमिंग
Patna to Delhi Special Train: होली के बाद दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा पटना, आरा, दानापुर आदि से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें 29, 30 और 31 मार्च तक संचालित की जाएगी।
पटना, दानापुर और आरा से दिल्ली स्पेशल ट्रेन
Patna to Delhi Special Train: होली का त्योहार खत्म हो गया है। होली के दौरान त्योहार मनाने के लिए अपने-अपने घर गए लोग अब वापस अपनी कर्मभूमि की ओर आगे बढ़ रहे हैं। पटना, आरा, दानापुर और कोचुवेली रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। ट्रेन की टिकट फूल हो गई है। ऐसे में लोगों के लिए यात्रा करना मुश्किल होता जा रहा है। इस बीच दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। आइए आपको उन ट्रेनों की टाइमिंग के बारे में बताएं...
पटना से दिल्ली के स्पेशल ट्रेन
पटना से आनंद विहार तक 29, 30 और 31 मार्च को कई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसमें पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। बता दें कि पटना से दिल्ली की ये ट्रेन 29 मार्च को शाम 4 बजे पटना से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वहीं दूसरी रेल पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन है। इसका संचालन भी 29 मार्च को शाम 5:45 बजे होगा। ये पटना से रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
30 मार्च को पटना-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन रात 10:20 बजे रवाना होकर अगले दिन आनंद विहार रेलवे स्टेशन दोपहर 3 बजे पहुंचेगी। इतना ही नहीं बता दें कि 30 मार्च को राजगीर से करीब 20 स्पेशल ट्रेन आनंद विहार (दिल्ली) के लिए रवाना होंगी। बता दें कि ये ट्रेनें पटना जंक्शन से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी। इस बीच पटना से दिल्ली जाने वाले यात्री इस ट्रेन में भी सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। 31 मार्च को पटना से दिल्ली के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें रात 10:20 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 3 बजे तक दिल्ली पहुंचेगी।
आरा से आनंद विहार
आरा से आनंद विहार जाने वाले यात्रियों को भी अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। भारतीय रेलवे द्वारा आरा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। ये ट्रेन आरा से दोपहर 3:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7:45 पर दिल्ली आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर प्रस्थान करेगी।
दानापुर से स्पेशल ट्रेन
बता दें कि दानापुर से कोचुवेली, आनंद विहार और लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। 29 मार्च को दानापुर से कोचुवेली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेन रात 10:25 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। वहीं 31 मार्च को दानापुर से आनंद विहार के लिए सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेन सुबह 7:30 बजे रवाना होगी और दिल्ली के आनंद विहार पहुंचेगी। वहीं दानापुर से लोकमान्य तिलक के लिए ट्रेन 31 को शाम 6:15 बजे पर रवाना होगी और अगले दिन देर रात 11:55 बजे लोकमान्य तिलक रेलवे स्टेशन प्रस्थान करेगी।
इसके अलावा पटना, आरा और दानापुर से दिल्ली के लिए नियमित तौर पर चलने वाली ट्रेनें भी है। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन में टिकट बुक कर सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार सफर कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
दिल्ली के क्लबों-होटलों में इस उम्र के युवक नहीं पी सकेंगे शराब; बिना ID के नो एंट्री का फरमान; जानें क्या है रूल
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited