पटना, दरभंगा और सहरसा से जाना है दिल्ली, तो इन स्पेशल ट्रेनों में करें सफर, जानिए टाइमिंग और रूट
भारतीय रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में सफर तो सुगम होगा कि साथ ही टिकटों की बुकिंग भी आसानी से हो जाएगी। आइए जानते हैं समर स्पेशल ट्रेनों की डिटेल्स-
पटना, सहरसा और दरभंगा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन
Patna: यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने पटना, दरभंगा और सहरसा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। अगर आप भी बिहार से आने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल को रवाना की जाएगी। पटना से यह ट्रेन 21:30 बजे रवाना होगी, जो कानपुर के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दरभंगा और सहरसा जाने वाली ट्रेनें भी 17 को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके अलावा दानापुर-पूणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19, 22, 26 और 30 अप्रैल को रवाना होगी।
अहमदाबाद-पटना सुपर फास्ट
दानापुर-पूणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22, 26 एवं 30 अप्रैल को रवाना की जाएगी। वलसाड- दानापुर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। अहमदाबाद-पटना सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून तक हर रविवार को चलाई जाएगी। वापसी में यह ट्रेन 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को पटना से खुलेगी।
ये भी पढ़ें- Special Trains: इन गर्मियों में घर जाने का है प्रोग्राम तो खुशखबरी! दिल्ली से पटना के लिए चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेनें
आसान होगा यात्रियों का सफर
गर्मियों में ट्रेनों में बढ़ते भीड़ और यात्रियों को की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। गर्मियों में सफर कर रहे यात्रियों की आवागमन को सुगम बनाने के लिए रेलवे समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रही है। ये ट्रेनें अप्रैल से जुलाई तक चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों की टाइम-टेबल की जानकारी भी दे दी गई हैं।
कई और ट्रेनें चलाने की प्लानिंग
इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों को आराम मिलेग। वहीं टिकट की बुकिंग भी आसानी से हो जाएगी। राजधानी पटना सहित बिहार के ज्यादातर जिलों से दिल्ली, गुजरात, पुणे, जयनगर के लिए समर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके साथ ही और भी ऐसी ट्रेनों को चलाने की योजना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited