पटना, दरभंगा और सहरसा से जाना है दिल्ली, तो इन स्पेशल ट्रेनों में करें सफर, जानिए टाइमिंग और रूट

भारतीय रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में सफर तो सुगम होगा कि साथ ही टिकटों की बुकिंग भी आसानी से हो जाएगी। आइए जानते हैं समर स्पेशल ट्रेनों की डिटेल्स-

पटना, सहरसा और दरभंगा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन

Patna: यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने पटना, दरभंगा और सहरसा से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। अगर आप भी बिहार से आने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल को रवाना की जाएगी। पटना से यह ट्रेन 21:30 बजे रवाना होगी, जो कानपुर के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं दरभंगा और सहरसा जाने वाली ट्रेनें भी 17 को नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके अलावा दानापुर-पूणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19, 22, 26 और 30 अप्रैल को रवाना होगी।

अहमदाबाद-पटना सुपर फास्ट

दानापुर-पूणे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दानापुर से 22, 26 एवं 30 अप्रैल को रवाना की जाएगी। वलसाड- दानापुर स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। अहमदाबाद-पटना सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल से 30 जून तक हर रविवार को चलाई जाएगी। वापसी में यह ट्रेन 23 अप्रैल से 2 जुलाई तक सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को पटना से खुलेगी।

End Of Feed