Summer Special Train: गर्मी के लिए रेलवे की खास तैयारी, पटना - दरभंगा से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: पटना, दरभंगा और अन्य कई शहरों से दिल्ली के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेन के संचालन की पूरी तैयारी कर ली है। अगर आप भी पटना या दरभंगा से नई दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग जरूर चेक करें।

Summer Special Train

समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा देने के लिए और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की जा रही है। रेलवे द्वारा पटना से नई दिल्ली, दरभंगा से नई दिल्ली, मुजफ्फरनगर से आनंद विहार सहित कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। यदि आप भी पटना, दरभंगा या मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाने की तैयारी में है और ट्रेनें नहीं मिल रही है, तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। भारतीय रेलवे ने आपके लिए समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी पूरी कर ली है। आइए आपको ट्रेनों और उनकी टाइमिंग के बारे में बताएं...

पटना-दरभंगा से नई दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन

पटना से नई दिल्ली के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन सोमवार, 22 अप्रैल को रात 9:30 बजे पटना से रवाना होगी। वहीं दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन भी 22 अप्रैल को रात 8:30 बजे दरभंगा से दिल्ली के लिए रवाना होगी। इसके अलावा मुजफ्फरनगर से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी। बता दें कि इसके साथ ही जयनगर से उधना के लिए भी 2 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। ये ट्रेन 23 अप्रैल को जयनगर से 11 बजे उधना के लिए रवाना होगी। दूसरी गाड़ी मंगलवार को दोपहर 2 बजे रवाना होगी। इन सभी ट्रेनों की टिकट बुकिंग शुरू हो गई। ऑनलाइन बुकिंग के लिए यात्री आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेन बुक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: घर जाने की है तैयारी, तो टेंशन किस बात की! मुंबई से कानपुर-काठगोदाम और कटिहार के लिए चलेगी समर स्पेशल ट्रेन; यहां देखें डिटेल्स

ट्रेन का नाम प्रस्थान का समय संचालन की दिन
पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रात 9:30 बजेसोमवार
दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन रात 8:30 बजेसोमवार
मुजफ्फरनगर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल ट्रेन शाम 5 बजे मंगलवार
जयनगर-उधान स्पेशल ट्रेन दोपहर 2 बजेमंगलवार

हावड़ा और रांची से भी चलेगी समर स्पेशल

रेलवे स्टेशनों से अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए हावड़ा से लाल कुआं के बीच और रांची से भागलपुर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05059 हावड़ा-लाल कुआं समर स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन हावड़ा से रांची के लिए रात 11:30 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन दोपहर 1:55 पर पहुंचेगी। वहीं रांची से भागलपुर तक चलने वाली गाड़ी संख्या 08014 रांची-भागलपुर समर स्पेशल प्रत्येक गुरुवार 25 अप्रैल से 27 जून तक संचालित की जाएगी। ट्रेन रांची से 11:25 पर रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे भागलपुर पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या ट्रेन का नाप्रस्थान समय पहुंचने का समय संचालन का दिन संचालन की तिथि
05059हावड़ा-लाल कुआं समर स्पेशलरात 11:30 बजे दोपहर 1:55 बजेप्रत्येक शुक्रवार26 अप्रैल से 28 जून
08014रांची-भागलपुर समर स्पेशलसुबह 11:25 बजे दोपहर 12 बजेप्रत्येक गुरुवार 25 अप्रैल से 27 जून
08013भागलपुर-रांची समर स्पेशल दोपहर 2:30 बजेसुबह 3:30 प्रत्येक शुक्रवार 26 अप्रैल से 28 जून

यात्रियों की संख्या को देखते हुए ट्रेनों में बढ़ाए कोच

रेलवे प्रशासन ने गर्मियों के छुट्टियों में घर जाने की तैयारी कर रहे यात्रियों की संख्या को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल से सहरसा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया है। अधिक कोच के साथ ट्रेन राजेंद्र नगर से सहरसा के लिए सोमवार, 22 अप्रैल को रवाना होगी। कोच की संख्या बढ़ने से इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ जाएगी। एक समय पर अधिक से अधिक यात्री यात्रा कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited