Patna-Delhi Expressway: बिहार से दिल्ली का सफर होगा बिल्कुल आसान, जुड़ने वाले हैं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे-पटना-बक्सर NH-922

Patna Delhi Expressway: बिहार से सीधे वाया रोड दिल्ली को जोड़ने के लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेसवे के कनेक्ट होने से बिहार से दिल्ली का रास्ता बिल्कुल आसान होगा। अब बक्सर में गंगा पर बनने जा रहे तीन लेन का पुल पूर्वांचल एक्सप्रेस को बक्सर-पटना एनएच-922 से जोड़ेगा, जिससे सफर सुगम होगा। आइये जानते हैं दिल्ली पहुंचने के लिए किस रूट मैप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Patna Delhi Expressway Route Map.

पटना दिल्ली एक्सप्रेसवे

Patna Delhi Expressway: बिहार से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी है। आने वाले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश के रास्ते वाया सड़क मार्ग जाना बेहद आसान होने वाला है। इसकी कवायत शुरू हो चुकी है, जिससे बिहार और उत्तर प्रदेश कनेक्ट होंगे। जी, बक्सर में गंगा नदी पर तीन लेन के नए पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा। यह पुल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बक्सर-पटना एनएच-922 से सीधे जोड़ेगा। इधर, भविष्य में इससे बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे भी जुड़ने वाला है। इसको जाम के झाम और घनी आबादी से दूर रखने के लिए एलिवेटेड रोड का भी प्रस्ताव रखा गया है। फिलहाल, इस पुल के तय एलायमेंट से प्रशासन सोच में पड़ गया है। इसका विकल्प खोजा रहा है। सड़क एंव पुल निर्माण एजेंसियों ने आबादी वाले इलाकों में एलिवेटेड रोड बनाने का अनुरोध किया है। आइये जानते हैं पटना से दिल्ली कैसे आसानी से पहुंचा जा सकता है?

तीन लेन का तीसरा पुल

इधर, बक्सर में गंगा पर 2 लेन का दूसरा पुल चालू होने के बाद यहां रोजाना ही जाम लग रहा है। इसके कारण बक्सर-पटना एनएच-922 के साथ ही बलिया-गाजीपुर एनएच-31 पर आवागमन में रोजाना प्रभाव पड़ रहा है। इससे बिहार और उत्तर प्रदेश की 15 से 20 किलोमीटर तक यातायात प्रभावित होता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए यहां तीन लेन का तीसरा पुल बनने जा रहा है। इन्हीं पुलों के जरिए बक्सर अगले एक साल में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से फोरलेन ग्रीनफील्ड हाईवे के जरिए सीधे जुड़ जाएगा। इसके अलावा बक्सर-चौसा न्यू बाईपास और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे (Buxar-Bhagalpur Expressway) का भी निर्माण कार्य आने वाले दिनों में शुरू हो सकता है। इस लिहाज से बिहार के यातायात में क्रांति का दौर शुरू होगा। इससे न केवल बक्सर बल्कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की कनेक्टिविटी आसान होगी।

यह जरूर पढ़ें - भारत के सभी एक्सप्रेसवे के बारे में पूरी डिटेल्स पाने के लिए क्लिक करें

8 दिशाओं में जुडेगा रूट

फिलहाल, प्रशासन को प्रस्ताव भेजकर पुल के संपर्क पथ को एलिवेटेड रोड के रूप में बनाकर गोलंबर से आगे पूरब दिशा में अहिरौली और चुरामनपुर के बीच एनएच-922 से जोड़ने का के लिए कहा गया है। इस जगह से बक्सर न्यू बाईपास भी शुरू होने वाला है। दरअसल, यूपी और पटना की ओर से आने वाले वाहन बक्सर गोलंबर से होकर ही शहर में प्रवेश करते हैं। यहां से मुख्य शहर के आवाला जासो, पटना, छोटकी सारिमपुर और बड़की सारिमपुर बांध की तरफ जाने के लिए अलग-अलग दिशाओं के रास्ते शुरू होते हैं। मौजूदा दो पुलों के संपर्क पथों को जोड़ दें तो यहां वर्तमान में एक साथ 7 दिशों से वाहनों का आवागमन होता है। अब नये पुल के निर्माण यहां से 8 दिशाओं में रूट जुड़ जाएगा। इससे वाहनों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिलेगा। बक्सर में गंगा पर बने मौजूदा और प्रस्तावित पुल बिहार-उत्तर प्रदेश को कनेक्ट करता है। यह पटना से लखनऊ, वाराणसी, आगरा, प्रयाग और दिल्ली जाने सबसे सुगम मार्ग होगा।

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे ( Gorakhpur-Siliguri Expressway )

गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे बिहार की सीमा से होकर गुजरेगा। कुल मिलाकर पटना से पूर्णिया और बक्सर से भागलपुर तक बनने वाला शानदार एक्सप्रेस-वे इधर यूपी के गोरखपुर और उधर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी को भी कनेक्ट करेगा। नये वित्त वर्ष में राज्य में चार महत्वपूर्ण एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य जल्द आरंभ होंगे। इसमें गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे (519 किमी) रक्सौल-हल्दिया एक्सप्रेस-वे (650 किमी) पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (बक्सर से पटना होते हुए भागलपुर तक 345 किमी) और पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे (215 किमी) शामिल हैं। इन परियोजनाओं का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने हेतु केंद्र सरकार से अनुरोध किया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भी बिहार से कनेक्ट होगा। लखनऊ से गाजीपुर तक बनाए गए इस सड़क मार्ग को और गति देने का प्लान है। यह बक्सर तक लिंक किया जाएगा। इससे बिहार के कई शहर जुड़ेंगे।

ऐसे पूरा होगा पटना से दिल्ली का सफर

  • पटना-बक्सर NH-922- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (लखनऊ तक)
  • लखनऊ से आगरा एक्सप्रेसवे के जरिए
  • आगरा से नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे रूट मैप (Purvanchal Expressway Route Map)

आपको बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यूपी के नौ जिलों से होकर गुजरता है, जिनमें लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर शामिल हैं। इसी एक्सप्रेसवे के जरिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से जी जुड़ा जा सकता है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लंबाई 340 किलोमीटर है। इसे लखनऊ-गाजीपुर एक्सप्रसवे भी कहते हैं। इसमें यात्रा का समय 4 घंटे है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बारे में

जानकारी विवरण
एक्सप्रेसवे का नाम लखनऊ-गाजीपुर एक्सप्रसवे
एक्सप्रसवे की लंबाई 340 किलोमीटर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लागत 22494 करोड़ रुपये
एक्सप्रसवे की लेन संख्या 6
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की शुरुआत चांद सराय गांव (लखनऊ)
अंतिम बिंदु एनएच-31 गाजीपुर
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 2021
निर्माणकर्ता कंपनी UPEIDA
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 18 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 बड़े सेतु, 104 छोटे पुल, 13 इंटरचेंज, 5 रैंप प्लाजा, 271 अंडरपास और 525 पुलिया हैं। भविष्य में इस एक्सप्रेसवे को 6 से बढ़ाकर 8 लेन तक किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited