Patna-Delhi Expressway: बिहार से दिल्ली का सफर होगा बिल्कुल आसान, जुड़ने वाले हैं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे-पटना-बक्सर NH-922

Patna Delhi Expressway: बिहार से सीधे वाया रोड दिल्ली को जोड़ने के लिए कई परियोजनाओं पर काम चल रहा है। अलग-अलग हाईवे और एक्सप्रेसवे के कनेक्ट होने से बिहार से दिल्ली का रास्ता बिल्कुल आसान होगा। अब बक्सर में गंगा पर बनने जा रहे तीन लेन का पुल पूर्वांचल एक्सप्रेस को बक्सर-पटना एनएच-922 से जोड़ेगा, जिससे सफर सुगम होगा। आइये जानते हैं दिल्ली पहुंचने के लिए किस रूट मैप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पटना दिल्ली एक्सप्रेसवे

Patna Delhi Expressway: बिहार से दिल्ली जाने वालों के लिए खुशखबरी है। आने वाले कुछ सालों में उत्तर प्रदेश के रास्ते वाया सड़क मार्ग जाना बेहद आसान होने वाला है। इसकी कवायत शुरू हो चुकी है, जिससे बिहार और उत्तर प्रदेश कनेक्ट होंगे। जी, बक्सर में गंगा नदी पर तीन लेन के नए पुल का निर्माण जल्द शुरू होगा। यह पुल पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को बक्सर-पटना एनएच-922 से सीधे जोड़ेगा। इधर, भविष्य में इससे बक्सर भागलपुर एक्सप्रेसवे भी जुड़ने वाला है। इसको जाम के झाम और घनी आबादी से दूर रखने के लिए एलिवेटेड रोड का भी प्रस्ताव रखा गया है। फिलहाल, इस पुल के तय एलायमेंट से प्रशासन सोच में पड़ गया है। इसका विकल्प खोजा रहा है। सड़क एंव पुल निर्माण एजेंसियों ने आबादी वाले इलाकों में एलिवेटेड रोड बनाने का अनुरोध किया है। आइये जानते हैं पटना से दिल्ली कैसे आसानी से पहुंचा जा सकता है?

एक्सप्रेसवे

तीन लेन का तीसरा पुल

इधर, बक्सर में गंगा पर 2 लेन का दूसरा पुल चालू होने के बाद यहां रोजाना ही जाम लग रहा है। इसके कारण बक्सर-पटना एनएच-922 के साथ ही बलिया-गाजीपुर एनएच-31 पर आवागमन में रोजाना प्रभाव पड़ रहा है। इससे बिहार और उत्तर प्रदेश की 15 से 20 किलोमीटर तक यातायात प्रभावित होता है। इन्हीं समस्याओं को देखते हुए यहां तीन लेन का तीसरा पुल बनने जा रहा है। इन्हीं पुलों के जरिए बक्सर अगले एक साल में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से फोरलेन ग्रीनफील्ड हाईवे के जरिए सीधे जुड़ जाएगा। इसके अलावा बक्सर-चौसा न्यू बाईपास और बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे (Buxar-Bhagalpur Expressway) का भी निर्माण कार्य आने वाले दिनों में शुरू हो सकता है। इस लिहाज से बिहार के यातायात में क्रांति का दौर शुरू होगा। इससे न केवल बक्सर बल्कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की कनेक्टिविटी आसान होगी।

End Of Feed