होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Patna Doctor Missing: लापता डॉक्टर संजय का सुराग नहीं, पटना में IMA ने निकाली रैली, BJP प्रदेश अध्यक्ष हुए शामिल

Doctor Sanjay Kumar Missing: बिहार की राजधानी पटना में 1 मार्च से लापता डॉ संजय कुमार के परिजनों व आईएमए के सदस्यों ने संडे को पटना में रैली निकाली, उनके लापता होने को आज 12 दिन हो चुके हैं।

patna doctor missingpatna doctor missingpatna doctor missing

पटना में डॉक्टर संजय कुमार पिछले 12 दिनों से गायब है

मुख्य बातें
  1. संडे को बिहार की राजधानी पटना में डॉक्टर सड़कों पर उतर गए
  2. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी सड़कों पर उतरे
  3. डॉक्टरों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई मामले से ध्यान भटकाने की हो रही है

Patna Doctor Missing update: पटना में डॉक्टर संजय कुमार पिछले 12 दिनों से गायब है और पुलिस है कि अभी तक पता नहीं लगा पाई है डॉक्टर की सकुशल वापसी सुनिश्चित करने की मांग को लेकर संडे को राजधानी में डॉक्टर सड़कों पर उतर गए। राजधानी के नामी-गिरामी चिकित्सक सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, पटना में आईएमए हॉल से लेकर डाकबंगला चौराहे तक रैली निकाली गई।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी सड़कों पर उतरे

डॉक्टरों ने डॉक्टर संजय कुमार की सकुशल वापसी की मांग की डॉक्टरों के समर्थन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी सड़कों पर उतरे और नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि 12 दिन बीतने को है लेकिन अभी तक बिहार पुलिस ने डॉक्टर संजय कुमार को खोजने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया है उल्टे मामले को डायवर्ट करना चाहते हैं।

बिहार की पुलिस लगातार इस तरह के मामले को डायवर्ट कर रही है पटना के साथ-साथ नौबतपुर में भी इसी तरह का मामला है सिर्फ बिहार पुलिस डाइवर्ट करना चाह रही है खोजने से अधिक दूसरे मामले को तूल देने पर बिहार पुलिस लगी हुई है

End Of Feed