Patna Double Murder: अपार्टमेंट में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या, इलाके में फैली सनसनी
Patna Double Murder: पटना के नेहरू नगर इलाके में अपराधियों ने अपार्टमेंट में घुसकर एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। इस अपार्टमेंट में बुजुर्ग दंपत्ति ही रहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पटना में डबल मर्डर
Patna Double Murder: पटना में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है। जहां बेखौफ अपराधियों ने अपार्टमेंट में घुसकर बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। पुलिस के अनुसार किसी सामान के साथ छेड़छाड़ नहीं हुई है। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।
दंपत्ति में अक्सर होता था झगड़ा
यह वारदात पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर रोड नंबर 2 स्थित एक मकान में हुई। मकान के पहले फ्लोर पर बुजुर्ग दंपत्ति अकेले रहते थे। जिनकी पहचान एनके श्रीवास्तव (75) और पत्नी सुजाता देवी (65) के रूप में हुई है। पति एनके श्रीवास्तव बिस्कोमान के रिटायर अधिकारी थे। उनके तीन बेटे थे जो दिल्ली, हैदराबाद और दुबई में रहते थे। मकान के ग्राउंड फ्लोर पर किराएदार रहते थे। आसपास के लोगों ने बताया कि दंपत्ति में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
ये भी पढ़ें - खुशखबरी: पूर्वोत्तर रेलवे को मिलीं 3 नई अमृत भारत ट्रेनें, गोरखपुर होगा प्रमुख केंद्र; देखें लिस्ट
दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान
पटना सिटी एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे पुलिस इस घटना की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि लूटपाट की घटना नहीं लग रही है। दोनों के बीच दिन के साढ़े 12 बजे से एक बजे के बीच झगड़ा हो रहा था। जिसका शोर लोगों ने भी सुना था। घर में एनके श्रीवास्तव का शव कमरे में मिला है और महिला का शव किचन से बरामद हुआ है। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। घर में अब तक लूटपाट के साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Free Dialysis: दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में मुफ्त 'डायलिसिस सेवा' होगी उपलब्ध !

आगरा मानव सुसाइड केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सास और साली गिरफ्तार; पत्नी-ससुर फरार

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें! राष्ट्रपति ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी के लिये दी मंजूरी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'आशा किरण होम' में बच्चो के साथ मनाई 'होली'

Holi पर दिल्ली के ये इलाके रह जायेंगे 'प्यासे' झेलनी पड़ेगी 'पानी की किल्लत'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited