गर्मी बढ़ने के साथ ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ने लगे, बिजली कटने से हो रही भारी परेशानी
पटना में बढ़ते तापमान के साथ ही बिजली की डिमांड भी बढ़ रही है। बिजली के ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने लगे हैं, जिस वजह से लोगों को और भी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में रखरखाव के लिए शनिवार को बिजली कटौती की गई। आइए जानते हैं रविावरो को किन शहरों में बिजली नहीं रहेगी-
पटना में बिजली कटने से हो रही भारी परेशानी
Patna: पटना में गर्मी बढ़ने से लोगों की हालत खराब है। मौसम में बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है। वहीं गर्मी में ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने लगे हैं। बिजली कटने से परेशानी और बढ़ती जा रही है। अगर इसी तरह बिजली की मांग बढ़ती रही, तो इससे उपभोक्ताओं को स्पलाई की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, इस स्थित को कंट्रोल करने के लिए फ्यूजकाल सेंटरों का निरक्षण किया जा रहा है। सेंटरों में शिकायत दर्ज कर इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।
पारा चढ़ने के साथ-साथ बिजली की मांग लागातर बढ़ती जा रही है, जो 600 मेगावाट पर पहुंच गई है। लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ जा रहे हैं। शनिवार को 11 kv का गाड़ीखाना फीडर ब्रेकडाउन में चला गया। जिसके बाद बिजली कटने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पेसू महाप्रबंधक श्रीराम सिंह और अधीक्षण अभियंता संजीत कुमार फ्यूजकाल सेंटरों का निरीक्षण करने के लिए निकल गए। पेसू महाप्रबंधक ने फ्यूजकाल सेंटरों में शिकायत दर्ज होने वाले पंजी की भी जांच की। कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फ्यूजकाल सेंटरों की निगरानी करें।
ये भी पढ़ें- Patna: पारा अभी 40 पार नहीं, फिर भी अस्पतालों में आ रहे 50 फीसद बच्चे डायरिया-बुखार से परेशान
प्रोजेक्ट कार्यों के नाम पर जारी है बिजली कटौती
राजधानी में बिजली कंपनी प्रोजेक्ट के नाम पर बिजली कटौती कर रही है। जिस कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ते जा रहा है। लोग परेशानी से त्रस्त हो गए हैं। बिजली कंपनी प्रोजेक्ट के नाम पर सुबह नौ बजे से 11.30 बजे तक बिजली कटौती कर रही है।
रविवार को इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
शहर के अलग-अलग हिस्सों में रखरखाव के लिए शनिवार को बिजली कटौती की गई। रविवार को सिर्फ प्रोजेक्ट के नाम पर बिजली कटौती होगी। रखरखाव के कार्य के लिए बिजली कटौती की अनुमति नहीं मिली है। रविवार को प्रोजेक्ट के कार्यों के लिए पटना उच्च न्यायालय, नार्थ एसकेपुरी में महावीर मंदिर के पास, बोरिंग रोड स्थित गांधी नगर, एक्जीविशन रोड में राजा मार्केट, सरिस्ताबाद, शिवम हास्पिटल, उड़ान टोला, महुली टोला, करोरीचक, विजय नगर, कृषि नगर, नेरुपथ स्थित आकाशवाणी रोड, बिरला कालोनी, गाड़ीखाना बाजाज शो रूम के पास के आसपास बिजली नहीं रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
MCD Mayor Election Result: AAP का चला जादू, महेश कुमार ने तीन वोट से मारी बाजी, भाजपा को मिले 130 वोट
दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना, यूपी में सुबह शाम ठंड का एहसास; जानें अपने शहर का हाल
दिल्ली-NCR में ग्रैप-3 लागू, एक्यूआई ने बढ़ाई लोगों की चिंता; पढ़ें ताजा अपडेट
Delhi New Mayor: कौन है महेश कुमार खींची? बने दिल्ली के मेयर, नगर निगम में AAP की जीत
आदमखोर तेंदुए को उम्रकैद कैद की सजा, इतनी हत्याओं का आरोप; कैद में गुजरेगी जिंदगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited