गर्मी बढ़ने के साथ ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ने लगे, बिजली कटने से हो रही भारी परेशानी

पटना में बढ़ते तापमान के साथ ही बिजली की डिमांड भी बढ़ रही है। बिजली के ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने लगे हैं, जिस वजह से लोगों को और भी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। ​​शहर के अलग-अलग हिस्सों में रखरखाव के लिए शनिवार को बिजली कटौती की गई। आइए जानते हैं रविावरो को किन शहरों में बिजली नहीं रहेगी-

पटना में बिजली कटने से हो रही भारी परेशानी

Patna: पटना में गर्मी बढ़ने से लोगों की हालत खराब है। मौसम में बढ़ती गर्मी के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है। वहीं गर्मी में ओवरलोड की वजह से ट्रांसफार्मर के फ्यूज उड़ने लगे हैं। बिजली कटने से परेशानी और बढ़ती जा रही है। अगर इसी तरह बिजली की मांग बढ़ती रही, तो इससे उपभोक्ताओं को स्पलाई की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, इस स्थित को कंट्रोल करने के लिए फ्यूजकाल सेंटरों का निरक्षण किया जा रहा है। सेंटरों में शिकायत दर्ज कर इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।

पारा चढ़ने के साथ-साथ बिजली की मांग लागातर बढ़ती जा रही है, जो 600 मेगावाट पर पहुंच गई है। लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मरों के फ्यूज उड़ जा रहे हैं। शनिवार को 11 kv का गाड़ीखाना फीडर ब्रेकडाउन में चला गया। जिसके बाद बिजली कटने से लोगों की परेशानी बढ़ रही है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पेसू महाप्रबंधक श्रीराम सिंह और अधीक्षण अभियंता संजीत कुमार फ्यूजकाल सेंटरों का निरीक्षण करने के लिए निकल गए। पेसू महाप्रबंधक ने फ्यूजकाल सेंटरों में शिकायत दर्ज होने वाले पंजी की भी जांच की। कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि फ्यूजकाल सेंटरों की निगरानी करें।

End Of Feed