Patna Elevated Road: दो महीने में बनना शुरू होगा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड, टेंडर फाइनल

Patna Elevated Road: नए साल में पटनावासियों को कई सौगात मिलने वाली है। इसमें एक अहम सौगात दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क की होगी। लंबे समय से इसके निर्माण को लेकर प्रक्रिया चल रही थी। अब इस सड़क के निर्माण के लिए टेंडर फाइनल हो गया है। अगले दो महीने में निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

danapur-bihta alivated road

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड निर्माण की चर्चा करते अधिकारी (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • अशोका बिल्डकॉन ढाई साल में बनाएगी यह सड़क
  • अनुमानित खर्च से 40 प्रतिशत कम में सड़क निर्माण करेगी कंपनी
  • पटना से पूर्वांचल के 120 किमी की दूरी 2 घंटे में होगी तय

Patna News: बहुप्रतीक्षित दानापुर-बिहटा एलिवेटेड सड़क निर्माण के लिए टेंडर फाइनल हो गया है। दो महीने में निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। यह सड़क 25 किलोमीटर लंबी होगी। इसे बनाने की जिम्मेदारी अशोका बिल्डकॉन को दी गई है। एनएचएआई ने यह टेंडर फाइनल किया है। एलिवेटेड सड़क के निर्माण पर 3147 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है, जिसे 40 प्रतिशत कम पर ही एजेंसी बनाएगी।

अशोका बिल्डकॉन ने इसे 2161 करोड़ रुपए में बनाने के लिए कहा है। बता दें पटना-आरा-बक्सर फोरलेन हाईवे का हिस्सा दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड है। यह सड़क 2025 में बनकर तैयार हो जाएगी। अगले 10 साल तक निर्माणकारी एजेंसी इसके मेंटनेंस का भी काम करेगी।

पटना से पूर्वांचल जाना हो जाएगा बेहद आसानइस एलिवेटेड सड़क के बन जाने के बाद पटना से पूर्वांचल जाना काफी आसान हो जाएगा। लोग सिर्फ दो घंटे में पूर्वांचल पहुंच जाएंगे। पटना से उत्तर प्रदेश के हैदरिया (पूर्वांचल) तक की दूरी 120 किलोमीटर है। पटना को बिहटा एयरपोर्ट से सीधी एवं तेज कनेक्टिविटी मिलेगी। लोग 20 मिनट में ही बिहटा एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड से बिहटा तक यह सड़क बननी है। इसमें एयरपोर्ट जाने के लिए टनल बनाकर एटग्रेड लिंक रोड भी बनाया जाएगा। इतना ही नहीं इस एलिवेटेड सड़का का सिर्फ 4 किलोमीटर हिस्सा सतही होगी।

चार जगहों से एलिवेटेड रोड पर चढ़ेंगी गाड़ियांएलिवेटेड रोड पर चार जगहों से गाड़ियां चढ़ेंगी। बिहटा-सरमेरा हाईवे की ओर से, बिहटा एयरपोर्ट के पास, शिवाला मोड़ पर और सगुना मोड़ से आने वाले वाहन दानापुर स्टेशन के पास इस एलिवेटेड रोड पर चढ़ जाएंगे। इस सड़क के बनने से पटना जिले के चारों ओर के लोगों को फायदा होगा। फिलहाल लोगों को बिहटा जाने में काफी जाम का सामना करना पड़ता है। पटना से बिहटा का सफर 30 मिनट का है, लेकिन जाम की वजह से लोगों को डेढ़ घंटा तक लग जाते हैं। सगुना मोड़ के बाद से लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। अब एलिवेटेड सड़क बनने के बाद सड़क पर वाहनों का दबाव काफी कम हो जाएगा। बिहटा जाने वाली गाड़ियां सीधा एलिवेटेड रोड पर चढ़ जाएंगी। इससे कम समय एवं ईंधन खर्च कर लोग बिहटा पहुंच सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited