Patna Elevated Road: सिपारा से मीठापुर के बीच बनेगी एलिवेटेड रोड, नए‌ साल में शुरू होगा निर्माण

Sipara-Mithapur Elevated Road: नया साल पटनावासियों के लिए नई सौगात लेकर आ रहा है। काफी दिनों से लंबित सिपारा से मीठापुर के बीच एलिवेटेड रोड की योजना नए साल में धरातल पर दिखने लगेगी। इसके निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार हो चुका है। इसी महीने कैबिनेट से निर्माण कार्य को लेकर मंजूरी भी मिल सकती है।

सिपारा एलिवेटेड रोड का बनना है अगला हिस्सा, निर्माण क्षेत्र का निरीक्षण करते डीएम (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • सिपारा-मीठापुर के बीच एलिवेटेड रोड के लिए पथ निर्माण विभाग को डीपीआर की मिली मंजूरी
  • बिहार राज्य पथ विकास निगम ने 2.1 किमी एलिवेटेड रोड की डीपीआर को किया मंजूर
  • इस महीने के अंत तक कैबिनेट से मंजूरी मिलने की संभावना

Patna News: राजधानी में सिपारा से मीठापुर के बीच 2.1 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड बनेगा। इसका निर्माण नए साल में शुरू होने जा रहा है। पथ निर्माण विभाग को इस रोड की डीपीआर की मंजूरी मिल गई है। बिहार राज्य पथ विकास निगम ने डीपीआर को मंजूरी दी है। इस महीने के अंत में कैबिनेट से भी इस योजना को स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना है। कैबिनेट की स्वीकृति पाने के बाद कार्यकारी एजेंसी का चयन किया जाएगा। फिलहाल सिपारा से महुली के बीच 6.6 किलोमीटर की एलिवेटेड रोड बन रही है। इस रोड के लिए 112 स्पैन चढ़ाने हैं।

संबंधित खबरें

इनमें से 27 स्पैन चढ़ाए जा चुके हैं। बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारी के अनुसार, सिपारा से महुली के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण 2024 के मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। पहले चरण में काम पूरा होने पर बाइपास में कनेक्टिविटी मिल जाएगी। नए डीपीआर में मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड को चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी के पास निकाले जाने वाले रैंप से मीठापुर बस स्टैंड परिसर में प्रस्तावित करबिगहिया-मीठापुर फ्लाईओवर से जोड़ा जाना है।

संबंधित खबरें

जनवरी से बननी शुरू होगा सर्विस रोडमीठापुर से महुली के बीच जनवरी से सर्विस रोड बनने लगेगी। हाल के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने निरीक्षण कर सर्विस रोड का निर्माण जल्द शुरू करने का निर्देश जारी किया था। फिलहाल सड़क टूटने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। बता दें, बाइपास के दक्षिण क्षेत्र में एलिवेटेड रोड के नीचे मौजूदा सड़क सर्विस रोड के रूप में चालू रहेगी। इस कारण जगह-जगह एलिवेटेड रोड पर चढ़ने-उतरने में कनेक्टिविटी मिलेगी। एलिवेटेड रोड पर यू-टर्न नहीं रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed