Patna JP Path: पटना में जेपी गंगा पथ से पीएमसीएच में एंट्री इस दिन से होगी बंद, सिर्फ इमरजेंसी वालों के लिए जारी रहेगा आवागमन

Patna Jp Path Updates: पटना एवं अन्य जिलों के लिए बेहद जरूरी खबर है। सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में इस महीने के तीसरे हफ्ते से जेपी गंगा पथ से एंट्री नहीं हो सकेगी। यह रास्ता सिर्फ अस्पताल के मरीजों एवं कर्मचारियों के खुला रहेगा। आम लोगों के लिए यह रास्ता प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

पटना जेपी पथ, जिससे पीएमसीएच परिसर में एंट्री नहीं हो सकेगी।

मुख्य बातें
  • 25 दिसंबर से जेपी गंगा पथ से पीएमसीएच में बाहरी वाहनों का नहीं हो सकेगा प्रवेश
  • जाम से बचने के लिए जेपी गंगा पथ से वाहन सवार पीएमसीएच में करते हैं प्रवेश
  • राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के पास जाम से मरीजों एवं तीमारदारों को होती है परेशानी

Patna News: पटना में जेपी गंगा पथ से आने वाले सभी तरह के वाहन अब पटना मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल (पीएमसीएच) से होकर नहीं जा सकेंगे। पीएमसीएच प्रबंधन ने जेपी गंगा पथ से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर 25 दिसंबर से रोक लगाने का निर्णय लिया है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि 25 दिसंबर से सिर्फ मरीज एवं अस्पताल के कर्मचारी इस रास्ते से अस्पताल परिसर में प्रवेश करेंगे। फिलहाल वाहन सवार अशोक राजपथ पर लगने वाले जाम से बचने के लिए जेपी गंगा पथ होकर पीएमसीएच परिसर में प्रवेश कर महेंद्रू एवं आगे का रास्ता तय करते हैं।

संबंधित खबरें

यहां चल रहे निर्माण कार्य के कारण यह सड़क काफी संकरी हो गई है। सर्जिकल इमरजेंसी एवं राजेंद्र सर्जिकल ब्लॉक के पास जाम होने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल में वरीय पदाधिकारियों ने इस इलाके का निरीक्षण किया था, जिसके बाद बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया है।

संबंधित खबरें

ओपीडी मरीजों के पुराने पर्चे एवं अन्य साक्ष्य की हो सकती है जांचअस्पताल प्रबंधन के मुताबिक एंबुलेंस एवं अन्य वाहनों से आने वाले गंभीर मरीज एवं ओपीडी मरीजों को जेपी गंगा पथ से पीएमसीएच में आने की अनुमति रहेगी। वे यहां 24 घंटे आना-जाना कर सकेंगे। वैसे, ओपीडी मरीजों के पुराने पर्चे या अन्य साक्ष्य गार्ड देख सकते हैं। इतना ही नहीं अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर के वाहन भी प्रवेश कर पाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed