Patna Ganga Drive way Projects: पटना में इस साल पूरे हा जाएंगे ये प्रोजेक्ट,इन एरिया के लोगों को फायदा

Patna Ganga Drive way and Smart Parking Projects latest Update : गंगा ड्राइव-वे, लोहिया पथ, स्मार्ट पार्किंग, बापू टॉवर, साइंस सिटी जैसे कई अहम इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। ऐसे करीब 8-10 प्रोजेक्ट हैं, जिनके इस साल पूरे होने की संभावना है। और जिनके जरिए पटना की पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी।

patna

2023 में पटना को बड़ी सौगात

Patna Ganga Drive way and Smart Parking Projects latest Update : नए साल में पटना के लोगों को कई ऐसी सौगात मिलने वाली है, जिससे उनकी रोज-मर्रा की जिंदगी बेहद आसान हो जाएगी। इसके तहत गंगा ड्राइव-वे, लोहिया पथ, स्मार्ट पार्किंग, बापू टॉवर, साइंस सिटी जैसे कई अहम इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। ऐसे करीब 8-10 प्रोजेक्ट हैं, जिनके इस साल पूरे होने की संभावना है। और जिनके जरिए पटना की पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी।

कौने से हैं वो प्रोजेक्ट

1.गंगा ड्राइव-वे

गंगा ड्राइव-वे का दूसर चरण मार्च 2023 तक पूरा हो सकता है। इसके तहत पटना मेडिकल कॉलेज से गई घाट तक का प्रोजेक्ट पूरा हो सकता है।

2.लोहिया पथ चरण-2

500 मीटर का सब-वे निर्माण इस साल पूरा होने की उम्मीद है। इससे बोरिंग कैनाल रोड और आर-ब्लॉक के लोगों को जाम से निजात मिलेगी।

3.साइंस सिटी

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम पर बन रही साइंस सिटी का निर्माण कार्य भी इस साल पूर होने की उम्मीद है।

4.बापू टॉवर

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर बन रहे हाई टेक म्यूजियम का निर्माण कार्य मई में पूरा होने की संभावना है।

5.सीसीटीवी कैमरा

पटना में जनवरी के मध्य तक सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन का काम पूरा हो जाएगा।

6.स्मार्ट पार्किंग

इस साल शहर के लोगों को 36 स्मार्ट पार्किंग सुविधा मिलने की उम्मीद है।

7. पटना एयरपोर्ट

पटना एयरपोर्ट पर टैक्सी ट्रैक का निर्माण भी इस साल पूरा होने की पूरी उम्मीद है।

8. मेट्रो ट्रेन

इस साल पटना मेट्रो ट्रेन रेल प्रोजेक्ट की 2 सुरंगों का काम मार्च में पूरा होने की संभावना है।

9.बारिश के पानी का ड्रेनेज

इस साल पटना में बारिश के पानी के बेहतर इस्तेमाल के लिए ड्रेनेज सिस्टम भी इस साल पूरा हो सकता है।

10.गोलघर

गोलघर में साउंड एंड लाइट प्रोग्राम एक बार फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited