Patna Ganga Drive way Projects: पटना में इस साल पूरे हा जाएंगे ये प्रोजेक्ट,इन एरिया के लोगों को फायदा

Patna Ganga Drive way and Smart Parking Projects latest Update : गंगा ड्राइव-वे, लोहिया पथ, स्मार्ट पार्किंग, बापू टॉवर, साइंस सिटी जैसे कई अहम इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। ऐसे करीब 8-10 प्रोजेक्ट हैं, जिनके इस साल पूरे होने की संभावना है। और जिनके जरिए पटना की पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी।

2023 में पटना को बड़ी सौगात

Patna Ganga Drive way and Smart Parking Projects latest Update : नए साल में पटना के लोगों को कई ऐसी सौगात मिलने वाली है, जिससे उनकी रोज-मर्रा की जिंदगी बेहद आसान हो जाएगी। इसके तहत गंगा ड्राइव-वे, लोहिया पथ, स्मार्ट पार्किंग, बापू टॉवर, साइंस सिटी जैसे कई अहम इंफ्रास्ट्रक्टर प्रोजेक्ट पूरे हो जाएंगे। ऐसे करीब 8-10 प्रोजेक्ट हैं, जिनके इस साल पूरे होने की संभावना है। और जिनके जरिए पटना की पूरी तस्वीर ही बदल जाएगी।

संबंधित खबरें

कौने से हैं वो प्रोजेक्ट

संबंधित खबरें

1.गंगा ड्राइव-वे

संबंधित खबरें
End Of Feed