जिस पुलिस को बचाना था चोर से, उसी ने सरेराह लिया लूट; Patna Police के 4 कर्मी गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना में 4 पुलिस कर्मियों को अवैध वसूली के केस में निलंबित कर दिया गया है। जिसमें एक सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। मामला पटना के गौरचक थाने का है।

पटना पुलिस के कर्मी ही निकले चोर

मुख्य बातें
  • बिहार में पुलिस ही निकली चोर
  • रात के अंधेरे में लिया आम आदमी को लूट
  • 4 पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

आम अपराधियों की कौन कहे, अब पुलिस वाले भी रात के अंधेरे में लूटपाट करते हैं। ऐसा ही मामला राजधानी पटना के गौरीचक थाने इलाके से प्रकाश में आया है। जब अपनी गाड़ी से लौट रहे एक राहगीर को गौरीचक थाने के पुलिस पदाधिकारी और आरक्षी ने जमकर लूटपाट की। पीड़ित व्यक्ति ने गौरीचक थाने में उक्त पदाधिकारी के खिलाफ लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। उच्च पदाधिकारी के दिशा निर्देश के बाद पीड़ित व्यक्ति के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपित पुलिस पदाधिकारी को हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा गया है।

रात में पुलिस वालों ने ही लूटा

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि 1 दिसंबर की देर रात दीदारगंज निवासी जितेंद्र कुमार अपने दोस्तों के साथ वापस घर लौट रहे थे। इसी क्रम में रात्रि गस्ती में तैनात गौरीचक थाना के सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, आरक्षी पिंटू कुमार, अरुण कुमार एवं प्राइवेट ड्राइवर प्रेम कुमार ने उन्हें रोक कर गाड़ी की जांच की। इसी क्रम में पुलिस कर्मियों ने जितेंद्र कुमार से उनके पैसे लूट लिये।

End Of Feed