Patna News: पटना से गया जाने के लिए बना नया हाईवे, फोरलेन सड़क से खत्म हुआ जाम, आधा हुआ यात्रा का समय

Patna News: पटना-गया सड़क मार्ग (NH22) के बनने से लोगों की यात्रा और सुगम हो गई है। फोरलेन की सड़क होने से जाम भी खत्म हो गया है और यात्रा का समय भी घटना है।

पटना-गया एनएच 22

Patna News: पटना, गया और मसौढ़ी के लोगों के लिए खुशखबरी है। पटना-गया सड़क मार्ग (NH22) बनने से इन स्थानों पर विकास की गति तेज होने की संभावना है। न केवल पटना, गया और मसौढ़ी बल्कि आस-पास के कई गांवों की सूरत भी बदली है। पटना-गया फोरलेन सड़क के निर्माण से लोगों को बहुत लाभ होगा। फोरलेन की सड़क होने से लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा लोग कम समय में लंबी दूरी तय कर सकते हैं। बता दें कि पहले पटना से गया जाने के लिए एनएच 83 सड़क मार्ग का उपयोग किया जाता था, लेकिन ये सड़क उतनी चौडाई नहीं थी। अब फोरलेन की सड़क बनने से आस-पास के गावों में भी विकास की गति तेज होगी।

जाम के झाम से मिलेगी राहत

पटना-गया फोरलेन सड़क मार्ग बनने के बाद से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। सड़क चौड़ी होने से गाड़ियों का निकलना आसान हो गया है। बता दें कि एनएच 83 सड़क मार्ग शहर से होकर गुजरती है, वहीं एनएच 22 सड़क शहर के बाहर से होकर गुजरती है। धनरुआ के दमड़ीचक, नसीरनाचक, चंदा और मसौढ़ी के चकियापर, नौआबाग, राजाबीगहा जैसे कई गांव इस सड़क से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ गए हैं। फोरलेन सड़क के निर्माण से अब इन गांवों का विकास भी तेज हो सकता है। इस बीच लोगों को ऑफिस जाने में, छात्रों को स्कूल जाने में आसानी हो रही है।

End Of Feed