Patna Holi Special Train: पटना को मिली 6 और स्पेशल ट्रेन, कुल 72 ट्रेनों का शिड्यूल जारी

Patna News: होली पर लोगों को रेल से यात्रा करने में परेशानी नहीं होगी। ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की संख्या और बढ़ा दी है। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर होली स्पेशल ट्रेनों की संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है। अब तक रेलवे ने 36 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा कर दी है।

Patna Holi Special Train

पटना के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्र्रेनें

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जाएगी स्पेशल ट्रेनों की संख्या
  • जनसाधारण एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनें फिर से चलेंगी
  • कोहरे के कारण रद्द की गईं थीं यह ट्रेनें

Patna Holi Special Train Update: इस होली पर लोगों को सुगम यात्रा के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है। अब पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) ने तीन जोड़ी यानी छह और स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। अब तक कुल 36 जोड़ी यानी 72 होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का शिड्यूल जारी किया जा चुका है। इस बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वीरेंद्र कुमार का कहना है कि पर्व के मद्देनजर जरूरत पड़ने पर और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

पूर्व मध्य रेलवे द्वारा जारी नई ट्रेनों में ट्रेन नंबर 08113/08114 शालीमार-पटना-शालीमार होली स्पेशल (गया, कोडरमा, बरकाकाना, मुरी, टाटा होकर), 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग होली स्पेशल (गया, कोडरमा, बोकारो, रांची, रामगढ़, रायपुर होकर) और 05671/05672 गुवाहाटी-रांची-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल (सिलीगुड़ी, मालदा टाउन, आसनसोल, धनबाद, बोकारो स्टेशन होकर) शामिल हैं।

ट्रेनों की समय-सारिणी6 मार्च को ट्रेन नंबर 08113 शालीमार स्टेशन से शाम 6:10 बजे खुलेगी। यह अगली सुबह 11:30 बजे पटना जंक्शन पहुंच जाएगी। सात मार्च को पटना जंक्शन से दोपहर 12:30 बजे खुलेगी और अगली सुबह 4 बजे शालीमार स्टेशन पहुंचेगी। 6 मार्च की दोपहर 2:30 बजे दुर्ग स्टेशन से ट्रेन नंबर 08793 रवाना होगी। यह ट्रेन अगली सुबह 9:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। 9 मार्च की रात 9 बजे पटना जंक्शन से ट्रेन नंबर 08794 रवाना होगी। अगली शाम 7:10 बजे ट्रेन दुर्ग स्टेशन पहुंच जाएगी। 4 मार्च गुवाहाटी से सुबह 11:40 बजे ट्रेन नंबर 05671 रवाना होगी। यह ट्रेन अगली दोपहर 2:25 बजे रांची जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन 15 मार्च तक हर शनिवार को चलेगी। वहीं, 5 मार्च से 16 मार्च तक रांची जंक्शन से रात 8:30 बजे हर रविवार को ट्रेन नंबर 05672 रवाना होगी। यह ट्रेन अगली रात 11:45 बजे गुवाहाटी स्टेशन पहुंचेगी।

इन ट्रेनों को किया गया पुनर्बहालरेलवे ने होली पर यात्री की बढ़ी भीड़ को देखते हुए कोहरे में रद्द की गईं छह ट्रेनों को पुनर्बहाल कर दिया है। इसके तहत ट्रेन नंबर 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13258 आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15280 आनंद विहार-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस फिर से परिचालित की जा रहीं हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited