Patna Holi Special Train: पटना को मिली 4 और होली स्पेशल ट्रेन, गुरुवार से चलेगी

Patna News: होली पर बिहार आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी है। रेलवे ने अब डिब्रूगढ़-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर एवं डॉ. अंबेडकर नगर-पटना के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इससे हजारों लोगों को होली पर अपने घर पहुंचने में सुविधा होगी। रेलवे ने ट्रेनों की समय-सारिणी भी जारी कर दी है।

होली स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को पर्व पर घर आने में होगी सुविधा

मुख्य बातें
  • डिब्रूगढ़-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर एवं डॉ. अंबेडकर नगर-पटना के बीच चलेगी ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 05978 दो और नौ मार्च को शाम 7:25 बजे खुलेगी ट्रेन
  • ट्रेन नंबर 05777 चार और 11 मार्च को शाम 5 बजे रवाना होगी


Patna Rail Update: यात्रियों की सुविधा के रेलवे ने होली स्पेशल कई ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की है। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा डिब्रूगढ़-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर एवं डॉ. अंबेडकर नगर-पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन नंबर 05978/05777/05778/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ स्पेशल (हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) दो और नौ मार्च को खुलेगी। ट्रेन शाम 7:25 बजे रवाना होगी और शुक्रवार की रात 11 बजे समस्तीपुर और शनिवार की रात 1.15 बजे हाजीपुर स्टेशन पर रुकेगी। यहां से खुलकर ट्रेन गोरखपुर जाएगी।

संबंधित खबरें

चार और 11 मार्च की शाम 5 बजे ट्रेन नंबर 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल गोरखपुर स्टेशन से खुलेगी। रात 10:15 बजे ट्रेन हाजीपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां से ट्रेन रवाना होकर रविवार की सुबह 11 बजे न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन पहुंचेगी। ऐसे ही ट्रेन नंबर 05778 न्यू जलपाईगुड़ी-गोरखपुर स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से छह और 13 मार्च की दोपहर 3 बजे रवाना होगी। मंगलवार को यह ट्रेन 1:15 बजे हाजीपुर स्टेशन पर रुकेगी। फिर सुबह 6:30 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

संबंधित खबरें

डॉ. अंबेडरकर नगर-पटना-डॉ. अंबेडकर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलेगी3 मार्च, 10 मार्च और 17 मार्च को ट्रेन नंबर 09343 डॉ. अंबेडकर नगर से रवाना होगी। पटना जंक्शन से ट्रेन नंबर 09344 को 4 मार्च, 11 मार्च और 18 मार्च को चलाया जाना है। 09343 डॉ. अंबेडकर नगर से सुबह 5:05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रात 12:05 बजे पहुंचेगी। सुबह 4 बजे ट्रेन पटना जंक्शन पहुंच जाएगी। ट्रेनों में एसी 3 टीयर के 6 कोच, एसी 2 टीयर के 2 कोच, स्लीपर कोच 8 और जनरल कोच 3 होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed