Patna Holi Special Train: पटना को मिली होली स्पेशल 4 और ट्रेनें, पढ़ें डिटेल
Patna News: होली को लेकर रेलवे की ओर से लगातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है। इसी कड़ी में रेलवे ने चार जोड़ी और ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। इससे यात्रियों को अपने-अपने घर पहुंचने में सुविधा होगी। अब तक तीन दर्जन जोड़ी ट्रेनों के परिचालन का शिड्यूल जारी हो चुका है। दरअसल, आठ मार्च को होली है, जिसको लेकर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है।

पटना के लिए चलेंगी होली स्पेशल ट्रेनें
- अब तक 33 जोड़ी पर्व स्पेशल ट्रेनों की हो चुकी है घोषणा
- सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल ट्रेन चलेगी
- रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी
ट्रेन नंबर 08127/08128 शालीमार-जयनगर-शालीमार होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-किऊल-झाझा-धनबाद-बोकारो-टाटा के रास्ते चलेगी। छह मार्च को ट्रेन शालीमार स्टेशन से दोपहर 2:50 बजे रवाना होगी। मंगलवार की सुबह 11:25 बजे ट्रेन जयनगर स्टेशन पहुंच जाएगी। सात मार्च को वापसी में यह ट्रेन जयनगर स्टेशन से शाम 7:30 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 4 बजे शालीमार स्टेशन पहुंच जाएगी।
छह मार्च को खुलेगी ट्रेन नंबर 08183ट्रेन नंबर 08183/08184 संतरागाछी-बलरामपुर-संतरागाछी होली स्पेशल ट्रेन छह मार्च से चलाई जाएगी। यह ट्रेन छह मार्च की रात 8:30 बजे संतरागाछी स्टेशन से खुलकर गोमो-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। ट्रेन अगली रात 10 बजे बलरामपुर स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 8 मार्च को बलरामपुर स्टेशन से रात 9:30 बजे खुलेगी और गुरुवार की रात 11:15 बजे संतरागाछी स्टेशन पहुंच जाएगी।
5 मार्च को चलेगी ट्रेन नंबर 08028/08027ट्रेन नंबर 08028/08027 रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल (गोमो-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-वाराणसी-गोरखपुर होकर) चलेगी। पांच मार्च की रात 11:55 बजे रांचवी जंक्शन से ट्रेन खुलेगी और सोमवार की रात 10 बजे बलरामपुर स्टेशन पहुंच जाएगी। सात मार्च को बलरामपुर स्टेशन से सुबह 8:45 बजे ट्रेन रवाना होगी और बुधवार की सुबह 5 बजे रांची जंक्शन पहुंच जाएगी।
इस ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ीट्रेन नंबर 02832/02831 भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है। इस ट्रेन के 26 फेरों में बढ़ोतरी हो रही है। ट्रेन नंबर 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल ट्रेन तीन मार्च से 30 अप्रैल तक भुवनेश्वर स्टेशन से हर मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को रवाना होगी। ट्रेन नंबर 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन धनबाद स्टेशन से चार मार्च से एक मई तक हर बुधवार, शनिवार और सोमवार को परिचालित होनी है। इसके अलावा पुरी-पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन की भी परिचालन अवधि बढ़ा दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

जहरीली शराब बनी काल! अमृतसर में 14 लोगों की गई जान, 6 अस्पताल में भर्ती

Baghpat News: बकरीद से पहले बकरा चोरी का मामला, कार में बकरे भरकर भागे बदमाश, CCTV में कैद हुई घटना

आज का मौसम, 13 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: मौसम का बदला-बदला मिजाज, IMD ने जारी किया मौसम का हाल

मेरठ में सेना का ड्रोन लापता, सैन्य प्रशिक्षण के दौरान तेज हवा से भटका रास्ता; तलाश जारी

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के मालदा में पति ने गला घोंटकर पत्नी को मारा; आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited