Patna Haat: पटना में मिलेगा दिल्ली जैसा मारक मजा, एक ही जगह पर करेंगे शॉपिंग-लंच; बनने जा रहा लग्जरी हाट
Patna Haat: दिल्ली हाट की तर्ज पर पटना में 48.96 करोड़ की लागत से हाट का निर्माण होगा। यहां लोग बिहार की समृद्ध हस्तशिल्प और विभिन्न कलाओं से जुड़े अद्भुत उत्पादों की खरीदारी कर सकेंगे। प

(फाइल फोटो)
Patna Haat: बिहारवासियों को दिल्ली की तरह पटना में हाट का मजा मिलने वाला है। सरकार 48.96 करोड़ की लागत से पटना हाट का निर्माण कराने का प्लान बना चुकी है। हाट का निर्माण गांधी मैदान के पास गोलघर के सामने किया जाएगा। इसमें तीन मंजिल का इम्पोरियम होगा, जिसमें हस्तशिल्प और बिहार की कलाओं से जुड़े उत्पाद, दो रेस्तरां, और बच्चों के लिए गेम जोन शामिल होंगे। इसके अलावा, अंडरग्राउंड पार्किंग, फायर फाइटिंग, लिफ्ट, और सीसीटीवी सिस्टम की व्यवस्था भी की जाएगी। पटना हाट स्थानीय कलाकारों को स्थायी बाजार प्रदान करेगा और शहरवासियों के लिए शॉपिंग और मनोरंजन का नया केंद्र बनेगा।
पटना हाट की लागत
हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में पटना में दिल्ली हाट जैसी बाजार बनाने की स्वीकृति मिली। पटना हाट का निर्माण 48.96 करोड़ की राशि से होगा। निर्माण के लिए गांधी मैदान के पास गोलघर के सामने जमीन चिह्नित की गई है। पटना हाट में तीन मंजिल का इम्पोरियम होगा। इम्पोरियम में हस्तशिल्प और बिहार की विभिन्न कलाओं से जुड़े उत्पाद उपलब्ध होंगे। दो रेस्तरां भी बनाए जाएंगे, जो अलग-अलग व्यंजनों की पेशकश करेंगे। बच्चों के लिए गेम जोन की व्यवस्था होगी।
पटना हाट में मिलेंगी ये सुविधाएं
अंडरग्राउंड पार्किंग, फायर फाइटिंग, लिफ्ट, और सीसीटीवी सिस्टम भी स्थापित किए जाएंगे। पटना हाट स्थानीय कलाकारों को स्थायी बाजार प्रदान करेगा। शहरवासियों को शॉपिंग के लिए नया बाजार मिलेगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की चीजें उपलब्ध होंगी। यह स्थान टेस्टी फूड और मनोरंजन का भी प्रबंध करेगा। यह वीकेंड के लिए शहर का नया डेस्टिनेशन बन सकता है। दिल्ली हाट, जो दिल्ली में स्थित है, अपने टेस्टी स्ट्रीट फूड, म्यूजिक, कपड़ों और फेस्टिवल्स के लिए प्रसिद्ध है। यहां लोग सस्ते से लेकर महंगे सामान की खरीदारी के लिए आते हैं। यहां देशभर के सभी राज्यों का हैंडिक्राफ्ट और हैंडलूम फूड मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

छत्तीसगढ़ को पीएम मोदी की अनुपम सौगात, डोंगरगढ़ समेत 5 रेलवे स्टेशन का करेंगे वर्चुअल उद्घाटन

आज का मौसम, 21 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में जारी बदलते मौसम का दौर, बिहार में पटना समेत इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

ग्रेटर नोएडा के सभी UGR की होगी सफाई, पंचमुखी जनता फ्लैट की घटना के बाद जागा GNIDA

जिले में 34 ऐसी जगहें, जहां पर कुत्ते ज्यादा हिंसक, जानें कौन से हैं वो इलाके

पुरानी गाड़ी की करते हो सवारी तो अब जेल जाने की करो तैयारी, जुर्माना भी भरना होगा भारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited