Patna Housing Board Flat-Bungalow: डीडीए की तर्ज पर पटना में फ्लैट और बंगला बेचेगा आवास बोर्ड, इतने में खरीद सकेंगे आप

Patna Flat-Bungalow Sale: राजधानी में अपने फ्लैट या बंगला खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अच्छी है। बिल्डर से फ्लैट लेने की जगह आप बिहार राज्य आवास बोर्ड से फ्लैट खरीद सकते हैं। जमीन के बाद अब आवास बोर्ड फ्लैट और बंगला बनवाकर भी बेचने वाला है। इसको लेकर आवास बोर्ड ने पूरा प्रारूप तय कर लिया है। फ्लैट की कीमत 70 लाख रुपए तक होगी। इससे निजी बिल्डरों की मनमानी पर रोक लग पाएगी।

बिहार राज्य आवास बोर्ड बेचेगा फ्लैट-बंगला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • 100 से 190 वर्गमीटर क्षेत्र में बनेंगे फ्लैट और बंगले
  • नक्शा और इंटीरियर डेकोरेशन का काम करेगा आवास बोर्ड
  • 35-70 लाख रुपए होगा फ्लैट का दाम

Patna News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की तर्ज पर अब बिहार राज्य आवास बोर्ड फ्लैट और बंगला बेचेगा। फ्लैट और बंगला 100 से 190 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाना है। आवास बोर्ड इनके नक्शा और इंटीरियर डेकोरेशन का काम करेगा। फ्लैट की कीमत उसकी लागत एवं लोकेशन के अनुसार तय किया जाना है। हालांकि अनुमान है कि 35-70 लाख रुपए फ्लैट की कीमत होगी। बंगले की कीमत एरिया-लोकेशन, सड़क की चौड़ाई, मार्केट से दूरी, पार्क, हॉस्पिटल समेत अन्य सुविधाओं को देखते हुए तय की जाएगी।

बिहार राज्य आवास बोर्ड द्वारा रेरा के नियमों के अनुसार फ्लैट बनाया जाएगा। इससे आक्युपेशन सर्टिफिकेशन, एनओसी समेत अन्य प्रमाण-पत्र आसानी से मिल जाएंगे। इतना ही नहीं आवास बोर्ड द्वार फ्लैट बनाए जाने से निजी बिल्डरों की मनमानी पर लगाम लगेगी। एग्रीमेंट के अनुसार मिले कागज के आधार पर ही फ्लैट का रजिस्ट्रेशन होगा।

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद की तरह खूबसूरत होंगे फ्लैट

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed