Patna ISKCON Temple: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना के इस्कॉन मंदिर में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस ने भांजी लाठियां; कई घायल

Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पटना स्थित इस्कॉन मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देर शाम अनियंत्रित हो गई। पुलिस को भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा। लाठीचार्ज में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

पटना के इस्कॉन मंदिर में भीड़ हुई बेकाबू

Patna ISKCON Temple: जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को बिहार की राजधानी पटना के इस्कॉन मंदिर में लोगों की भारी भीड़ पहुंची। इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई। मंदिर में अनियंत्रित भीड़ को देखते हुए पुलिस ने मंदिर में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी। रोक के कारण भीड़ बेकाबू होने लगी जिसके कारण पुलिस को श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। इनमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक है।

एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना पर दी सफाई

इस बीच एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि भीड़ काफी थी, लेकिन लाठीचार्ज नहीं हुआ। भगदड़ भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त संख्या में बल की तैनाती की गई थी। हालात पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने कहा कि भीड़ में गिरने से किसी को चोट आई हो, लेकिन लाठीचार्ज और भगदड़ में चोटिल होने की सूचना नहीं है। वहीं लोगों का कहना है कि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। इंतजाम ना होने कारण लोगों का हुजूम मंदिर के गेट पर टूट पड़ा था। प्रबंधन के नाम पर बुद्ध मार्ग में वाहनों का आवागमन बंद था और मंदिर के गेट पर तीन इंस्पेक्टर, मजिस्ट्रेट और महिला एवं पुरुष मिलाकर करीब 20 लाठी पुलिस नजर आई थी।

End Of Feed