Patna Junction Extension: पटना जंक्शन का होगा विस्तार, 5 एकड़ जमीन पर बढ़ेगा दायरा

Patna Junction Extension Plan: बहुप्रतीक्षित पटना जंक्शन के विस्तार की योजना अब धरातल पर उतरती दिख रही है। जंक्शन के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य सरकार द्वारा रेलवे और रेलवे द्वारा राज्य सरकार को जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

पटना जंक्शन का होना है विस्तार

मुख्य बातें
  • हार्डिंग पार्क की 4.6 एकड़ जमीन की कीमत तय करेगा जिला प्रशासन
  • हार्डिंग पार्क स्थित पुराने बस स्टैंड में जंक्शन का होगा विस्तार
  • इस जमीन के बदले राज्य सरकार को रेलवे देगी दानापुर-बिहटा रोड पर रेलवे कॉलोनी की जमीन


Patna Junction Extension, Patna News: पटना जंक्शन का बहुत जल्द विस्तार शुरू हो जाएगा। शहर के हार्डिंग पार्क की 4.6 एकड़ जमीन पर जंक्शन का विस्तार होना है। इसके लिए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को हार्डिंग पार्क की जमीन की कीमत तय करने के लिए कहा है। हार्डिंग पार्क स्थित पुराने बस स्टैंड में जंक्शन विस्तारित होगा। इस जमीन के बदले रेलवे पटना सिटी की पटना साहिब-पटना घाट और दानापुर की रेलवे कॉलोनी की जमीन राज्य सरकार को देगी।

संबंधित खबरें

हार्डिंग पार्क की इस जमीन के बदले रेलवे से राज्य सरकार का पथ निर्माण विभाग दानापुर-बिहटा रोड किनारे रेलवे कॉलोनी की जमीन लेगा। उक्त जमीन पर दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड बनाया जाना है। इस प्रोजेक्ट के लिए इस महीने एजेंसी चयनित हुई है। दो महीने में रोड का निर्माण कार्य शुरू किया जाना है।

संबंधित खबरें

चार नए प्लेटफॉर्म बनेंगे

हार्डिंग पार्क में लोकल ट्रेनों के लिए सिंगल लाइन के चार नए प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। पैसेंजर ट्रेनें हार्डिंग पार्क टर्मिनल पर जाएंगी। इससे पटना जंक्शन की मेन लाइन खाली रहेगी और लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों का पटना जंक्शन पहुंचने का समय 10-15 मिनट कम हो जाएगा। आउटर पर ट्रेन रोके जाने की समस्या ही समाप्त हो जाएगी। इससे पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम रहेगी। ट्रेनों में इंजन बदलने का झंझट भी समाप्त हो जाना है।

संबंधित खबरें
End Of Feed