Patna Junction Flyover: मल्टीलेवल पार्किंग से जुड़ेगा पटना जंक्शन फ्लाईओवर, जाम से मिलेगी निजात

Patna Junction Flyover New Connection: पटना में जाम की समस्या भीषण रूप ले चुकी है। इससे निपटने के लिए आए दिन योजनाएं बनाई जा रहीं हैं। अब पटना जंक्शन फ्लाईओवर को मल्टीलेवल पार्किंग से जोड़ने की योजना बनाई गई है, जिससे पटना जंक्शन के पास सड़क जाम न हो। गाड़ियां फ्लाईओवर से सीधे मल्टीलेवल पार्किंग में जाकर खड़ी हो जाए।

पटना मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण करते अधिकारी

मुख्य बातें
  • बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को मिली फ्लाईओवर और मल्टीलेवल पार्किंग को जोड़ने की जिम्मेदारी
  • निर्माण कार्य के लिए एजेंसी चयनित, अप्रैल में शुरू होगा काम
  • मल्टीलेवल पार्किंग के सेकंड फ्लोर से जुड़ेगा फ्लाईओवर

Patna News: अब मल्टीलेवल पार्किंग से पटना जंक्शन फ्लाईओवर जुड़ेगा। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। निगम ने निर्माण कार्य के लिए री-टेंडर जारी किया है। दो महीने के भीतर एजेंसी चुन ली जाएगी। अप्रैल से चयनित एजेंसी निर्माण शुरू कर देगी। पुल निगम के अधिकारियों का कहना है कि पटना जंक्शन स्थित फ्लाईओवर को मल्टीलेवल पार्किंग के सेकंड फ्लोर से जोड़ा जाना है। जीपीओ गोलंबर से आने वाली गाड़ियां सीधे मल्टीलेवल पार्किंग में पहुंचेगी। 5-5 मीटर चौड़े आर्म से वापस निकल सकेगी। गाड़ियां निकलने के दौरान चिरैयाटांड़ पुल की ओर जाएंगी। इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर आकर पटना जंक्शन रोड में निकलने की सुविधा रहेगी।

संबंधित खबरें

फ्लाईओवर के मल्टीलेवल पार्किंग से जुड़ाव के बाद दक्षिणी पटना एवं पश्चिमी पटना की तरफ से जीपीओ गोलंबर होकर गाड़ियां मल्टीलेवल पार्किंग में जाएंगी। मतलब आर ब्लॉक, बुद्ध मार्ग और करबिगहिया की ओर से पटना जंक्शन पहुंचने वाले वाहन फ्लाईओवर होकर पटना जंक्शन पहुंच पाएंगे। अभी ग्राउंड वाली जगह को आटो के लिए रखा गया है। शेष पार्किंग की जगह खाली ही रहती है।

संबंधित खबरें

डीपीआर में हुआ है बदलावपटना जंक्शन स्थित फ्लाईओवर को मल्टीलेवल पार्किंग से जोड़ने की योजना पुरानी है। दो साल पहले ही इस काम के लिए टेंडर निकाला गया था। तब 8.71 करोड़ रुपए से यह योजना पूरी होनी थी, लेकिन डीपीआर में बदलाव होने की वजह से टेंडर रद्द कर दिया गया था। दरअसल, मल्टीलेवल पार्किंग के पास में अन्य निर्माण कार्य के लिए योजना बनाई गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed