Patna Kanhauli Bus Stand: कन्हौली बस स्टैंड के लिए जमीन चयनित, जल्द होगा अधिग्रहण

Patna Kanhauli Bus Stand Construction: इस साल कन्हौली बस स्टैंड का निर्माण शुरू हो जाएगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण होना है, जिसके लिए प्रशासन ने अपनी कवायद तेज कर दी है। जमीन चिह्नित कर विभागों को भेजा जा रहा है। अधियाचना मिलने पर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस बस स्टैंड के चालू होने से पटना शहर के अंदर काफी हद तक जाम की समस्या कम हो जाएगी।

patna bus stand

पटना का मौजूदा बस स्टैंड (सांकेतिक तस्वीर)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • बस स्टैंड के लिए 50 एकड़ जमीन की जानी है अधिग्रहित
  • पहले पूरब दिशा में होना था जमीन अधिग्रहण
  • 35 मकान और कब्रिस्तान होने से अब पश्चिम में होगी जमीन अधिग्रहित

Patna News: शहर के कन्हौली में प्रस्तावित बस स्टैंड के लिए बहुत जल्द 50 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा संबंधित विभागों को जमीन चिह्नित कर भेज दिया जाएगा। फिर अधियाचना मिलने पर अधिग्रहण की कार्यवाही शुरू की जाएगी। कन्हौली बस स्टैंड के लिए शेरपुर-दीघवारा रोड अंतर्गत कन्हौली में मिलने वाले प्वाइंट से पश्चिम की ओर जमीन अधिग्रहण होना है। पहले जमीन पूरब की ओर चिह्नित की गई थी। पूरब की ओर कब्रिस्तान, 35 मकान बने हैं। वहीं, पश्चिम की ओर ग्रीन फील्ड है। ऐसे में पश्चिम की ओर की 50 एकड़ जमीन को अधिग्रहित किया जाना है।

शेरपुर से कन्हौली के बीच रिंग रोड के लिए 11 मौजा में भी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। जिला प्रशासन ने जमीन चिह्नित कर एनएचएआई को भेजा है। सहमति मिलने पर जमीन अधिग्रहण की विस्तृत जानकारी किसानों को दी जाएगी।

350 करोड़ से बनेगा बस स्टैंडयह बस स्टैंड 350 करोड़ रुपए से बनाया जाएगा। यहां से औरंगाबाद, सासाराम, आरा,बक्सर, अरवल, भभुआ, भोजपुर, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण समेत 20 जिलों के लिए बसें रवाना होंगी। स्टैंड से निजी बसें परिचालित की जाएंगी। इसके चालू होने से बैरिया स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल पर यात्रियों का दबाव कम होगा। कन्हौली बस स्टैंड को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसमें गेस्ट हाउस, कैंटिन, अधिकारियें के केबिन, सुसज्जित हॉल, झरना, पार्क, शॉपिंग मॉल, रेस्टोरेंट आदि रहेंगे।

बाइपास पर नहीं लगेगा जामकन्हौली बस स्टैंड के चालू हो जाने के बाद बाइपास पर जाम लगना बंद हो जाएगा। पश्चिम की ओर जाने वाली शहर के बाहर से ही निकल जाएंगी। अभी बसें अनीसाबाद, फुलवारी और बाइपास होकर गुजरती हैं। बता दें गांधी मैदान से बैरिया बस टर्मिनल की दूरी 13 किलोमीटर है। लोगों को प्रति व्यक्ति किराया भी अधिक लगता है, वहीं रात में बस स्टैंड जाने में परेशानी होती है। नए बस स्टैंड के बनने से एक बड़ी आबादी को इस परेशानी से निजात मिलेगी। लोगा बैरिया नहीं जाकर कन्हौली बस स्टैंड चले जाएंगे। इसके अतिरिक्त पास में दानापुर रेलवे स्टेशन होने से यहां के यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी। यात्रियों के समय की बचत होने के साथ ही कम किराए में अपने गंतव्य को पहुंच पाएंगे। गौरतलब है कि कन्हौली बस स्टैंड निर्माण को 2021 में कैबिनेट से मंजूरी मिली है। उसके बाद से अब तक जमीन अधिग्रहण की भी प्रक्रिया जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited