Patna: पटना के इस अहम रोड पर 26 से 30 दिसंबर तक नहीं चलेंगे बड़े वाहन, गंगा नदी में नाव भी नहीं चलेगी

Patna Traffic Update: राजधानी के एक व्यस्ततम रोड पर 26 दिसंबर से बड़े वाहन नहीं चलेंगे। इसको लेकर समय निर्धारित कर दिया गया है। इतना ही नहीं वाहन चालक नियमों की अनदेखी नहीं करे, इसलिए कंट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है। सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं।

patna ashok rajpath

अशोक राजपथ पर 26 दिसंबर से नहीं चलेंगे भारी वाहन (फाइल फोटो)

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • अशोक राजपथ पर विभिन्न जगहों पर कंट्रोल रूम बनाए गए
  • मार्ग पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
  • मालवाहक वाहनों का परिचालन कटरा बाजार दीदारगंज तक हो सकेगा

Patna News: पटना में अशोक राजपथ पर 26 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। इस अवधि तक कोई भी भारी वाहन रात दो बजे से सुबह चार बजे तक नहीं चलेगा। सभी तरह की मालवाहक गाड़ियां कटरा बाजार दीदारगंज तक ही आएंगी। पटना ट्रैफिक पुलिस ने इस क्षेत्र में कंट्रोल रूम भी बनाया है। सभी जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। दरअसल, प्रकाश पर्व को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

इस क्षेत्र में प्रकाश पर्व में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं। वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इतना ही नहीं सरकार ने संगतों के लिए मंगल तालाब से राजगीर के लिए पांच बसों की व्यवस्था कर दी है। इस बारे में डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि, सिखों के दशमेश गुरु के 336वें प्रकाश पर्व में विधि-व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और विभागीय कर्मियों को निर्देश जारी किया गया है। यह लोग पूरा ध्यान रखेंगे की किसी संगत को असुविधा न हो।

प्रकाश पर्व के दौरान गंगा में नहीं चलेगी नावशहर में आयोजित इस बड़े समारोह में आदर्श स्थिति बनाए रखने के लिए वाहनों का परिचालन सुनिश्चित किया गया है। डीएम का कहना है कि प्रकाश पर्व के दौरान गंगा नदी में नावों का परिचान नहीं किया जाएगा। यह सभी घाटों से पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा और आदेश का उल्लंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वाहनों की पार्किंग का इंतजाम मालसलामी बाजार समिति, गुरु का बाग, कंगन घाट, ओपी साह सामुदायिक भवन, हथिया बागान, गाय घाट, गुलजारबाग रेलवे स्टेशन पर किया गया है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि थानों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

अशोक राजपथ पर दिन में क्या हैं हालातअशोक राजपथ पर मेट्रो निर्माण का काम चल रहा है। इस कारण एनआईटी मोड़ से लेकर करगिल चौक तक हर दिन जाम लग रहा है। दिन में वाहन जाम में फंसे रहते हैं। इसके अलावा गंगा एक्सप्रेस-वे से काफी संख्या में गाड़ी एनआईटी मोड़ पर निकलती है। इससे अचानक ट्रैफिक का दबाव अशोक राजपथ पर बढ़ जाता है। पिछले छह महीने से इस रूट से वाहनों का परिचालन काफी मुश्किल हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    Times Now Digital author

    Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from local issues to national events and global affairs, t...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited