पुलिस के सामने हत्यारे की हत्या, 14 साल के बच्चे की गर्दन काट चढ़ा था पोल पर

पटना के पुनपुन में एक व्यक्ति ने 14 साल के बच्चे की हत्या कर दी थी। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस के सामने उसे पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने इस दौरान कई राउंड फायर भी किए।

Patna crime, crime news

पुलिस के सामने हत्या के आरोपी की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

Patna Crime News: बिहार के पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक 14 साल के बच्चे की बेरहमी से हत्या करने वाले व्यक्ति को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस मौके पर ही मौजूद थी, लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के आगे अधिकारी बेबस नजर आए। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना पटना के पुनपुन के अकौना की है। यहां एक व्यक्ति ने राम इकबाल सिंह के पुत्र 14 वर्षीय गोलू की धारदार हथियार से गर्दन काट दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब इस वारदात का पता ग्रामीणों को लगा तो आक्रोश फैल गया और सैंकड़ो लोग हत्यारे को पकड़ने के लिए पहुंच गए।

ग्रामीणों के डर से पोल पर चढ़ा हत्यारा

उधर, ग्रामीणों को आता देख हत्यारा बिजली के पोल पर चढ़ गया। उसे नीचे उतारने का प्रयास हुआ। जब मामला बढ़ गया तो पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मसौढ़ी एएसपी समेत कई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को नीचे उतारने का प्रयास करने लगी। काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। हालांकि, कुछ देर बाद हत्या के आरोपी का हाथ फिसल गया और वह नीचे गिर गया।

पुलिस के सामने ग्रामीणों ने पीट- पीटकर मार डाला

जैसे ही आरोपी बिजली के पोल से नीचे गिरा, ग्रामीणों ने उसे घेर लिया और लाठी- डंडो की बरसात कर दी। इससे आरोपी की मौके पर ही जान चली गई। हालांकि, पुलिस ने ग्रामीणों से आरोपी को बचाने के लिए कई राउंड फायर भी किए। जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों का गुस्सा अभी भी कम नहीं हुआ है और लोग अभी भी उग्र हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited