पटना में अब दूर नहीं Metro का सफर... प्रायोरिटी कॉरिडोर पर इस दिन से दौड़ेगी ट्रेन, तेजी से चल रहा काम
पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर को 15 अगस्त 2025 से शुरू करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए तेजी से इस रूट पर निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार को समीक्षा बैठक के दौरान नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने अधिकारियों को तय समय पर हर हाल में काम पूरा करने का भी निर्देश दिया।

Meta AI
Patna Metro: पटनावासियों का मेट्रो के लिए इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। 15 अगस्त से पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर को शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके लिए इस रूट पर मेट्रो डिपो और एलिवेटेड स्टेशनों का काम तेजी से चल रहा है। शनिवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार ने पटना मेट्रो के निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्माण कंपनी और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में काम तय समय सीमा के अंदर पूरा किया जाए।
समीक्षा बैठक में निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा
पटना स्थित नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यालय में पटना मेट्रो के पदाधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की गई। जिसमें विभाग की अपर सचिव वर्षा सिंह, पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PMRCL) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) की टीम भी मौजूद रही। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने जिवेश कुमार ने प्रायोरिटी कॉरिडोर की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में भी चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को तय समय सीमा में सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया। जिससे 15 अगस्त 2015 से पटना में मेट्रो की सेवा आम जनता के लिए शुरू हो सके।
6 किमी लंबा होगा प्रायोरिटी कॉरिडोर
मंत्री ने अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों और इंजीनियरों को निर्देश दिया कि वे कड़ी मेहनत और समन्वय के साथ काम को आगे बढ़ाए। उन्होंने कहा कि यह परियोजना बिहार के लोगों के लिए अहम परिवहन सुविधा साबित होगी। इसलिए इस परियोजना को समय पर पूरा करना हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए। बता दें कि पटना मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर मलाही पकड़ी से न्यू आइएसबीटी तक होगा। यह एलिवेटेड रूट 6 किमी लंबा होगा। जिसमें पांच स्टेशन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरो माइल और न्यू आइएसबीटी मेट्रो स्टेशन होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

Moradabad Fire: मुरादाबाद के कपड़ों के गोदाम में भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिख रहीं लपटें, जान बचाकर भागे लोग

MP के श्रद्धालुओं के लिए गुड न्यूज, 2 भारत गौरव ट्रेनों का होगा संचालन, इन तीर्थस्थलों का मिलेगा दर्शन

Patna: अब घर में नहीं घुसेगा नाले का पानी, ओवरफ्लो होने से बचाएगा स्मार्ट सिस्टम, सीएम करेंगे उद्घाटन

अब सिर्फ कैब नहीं, Uber से करें दिल्ली मेट्रो का भी सफर; उबर ऐप पर ऐसे होगी टिकट बुकिंग

Delhi Traffic Advisory: सात दिनों तक बदली रहेगी दिल्ली की यातायात व्यवस्था, इन रास्तों पर पड़ेगा असर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited