Patna Metro: पटना में चलने वाली है मेट्रो, बस से भी कम होगा किराया! AC में मौज से सफर कराएगी ट्रेन

Patna Metro: पटनावासियों को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है। शहर में मेट्रो के संचालन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं। पीएमआरसी साल 2025 के जुलाई माह तक पांच स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन का संचालन कर सकता है। आइये जानते हैं कि पटना मेट्रो का रूट क्या है और यह किन-किन स्टेशनों के बीच ठहरेगी?

Photo : टाइम्स नाउ डिजिटल

पटना मेट्रो

Patna Metro: बिहार की राजधानी यानी पटना शहर यातायात की दुश्वारियों का सामना कर रहा है। वाहनों के भारी बोझ से सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या आम बात है। इस समस्या से कैसे निपटा जाए? इसके लिए काम चल रहा है। इसका एक ही बेस्ट उपाय है मेट्रो का साधन! जी, हां पटना मेट्रो को शहर के इस ओर से उस छोर तक पहुंचाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। पहले से प्रस्तावित रूटों के अतिरिक्त इसको और विस्तार दिया जा रहा है। अब पटना एयरपोर्ट से तख्त साहिब गुरुद्वारा को मेट्रो से जोड़ा जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार करने की दिशा में काम चल रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साल 2025 के जुलाई माह तक पटना शहर में मेट्रो संचालन का लक्ष्य है। सबसे पहले मलाही पकड़ी (Malahi Pakdi) से न्यू आईएसबीटी (New ISBT) तक मेट्रो दौड़ेगी। इसके अतिरिक्त राज्य के चार नए शहरों में मेट्रो परियोजना का कार्य शुरू हो सकता है। तो आइये जानते हैं कि पटना मेट्रो के लिए कितने स्टेशन तैयार किये जा रहे हैं और यह शहर के किन-किन क्षेत्रों को कवर करेगी?

मेट्रो

बिहार में मेट्रो शहर (Metro city in Bihar)

  • पटना मेट्रो परियोजना ((Patna Metro Project)
  • मुजफ्फरपुर मेट्रो परियोजना (Muzaffarpur Metro Project)
  • भागलपुर मेट्रो परियोजना (Bhagalpur Metro Project)
  • गया मेट्रो परियोजना (Gaya Metro Project)
  • दरभंगा मेट्रो परियोजना (Darbhanga Metro Project)
यह भी पढ़ें - Kanpur Metro: जमीन के अंदर दौड़ी मेट्रो, भौकाल से करिए AC ट्रेन में सफर; बस से भी कम है किराया
रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में पटना के अलावा मुजफ्फरनगर, भागलपुर, गया और दरभंगा में भी मेट्रो परियोजनाएं उतारी जाएंगी। इन चार शहरों में 2025 के जनवरी माह तक डीपीआर (डिटेल्स प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार होने के बाद मेट्रो ट्रैक का निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद निर्माण कार्य को सिग्नल मिल जाएगा। अभी इन चार परियोजनाओं के लिए रूट तय नहीं हैं।
End Of Feed
अगली खबर