बिहारवासियों की हो गई चांदी! छठ के लिए हुआ तगड़ा इंतजाम; Patna-Delhi Vande Bharat करेगी सफर आसान

Patna New Delhi Vande Bharat Special Train: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी है। खासकर, छठ को ध्यान में रखते हुए पटना से दिल्ली के मध्य नई वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को आज से रवाना किया गया है। आइये जानते हैं इसकी समय सारिणी क्या है और इसमें सफर के लिए कितने रुपये चुकाने होंगे?

बिहार स्पेशल वंदे भारत एक्सप्रेस

Patna New Delhi Vande Bharat Special Train: छठ पर्व (Chhat Festival) पर अगर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो ट्रेन और टिकट को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के साथ दिल्ली से पटना के बीच नई वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन का फैसला लिया है। पटना से दिल्ली या दिल्ली से पटना तक का सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह एक बेहतर विकल्प होगा। इससे न सिर्फ दिल्ली से पटना के मध्य यात्रियों का सफर आसान होगा, बल्कि कम समय में अपने घर भी पहुंचने का सीधा जरिया होगा। यह ट्रेन 30 अक्टूबर से अपनी सेवा शुरू कर चुकी है। आइये जानते हैं इसकी समय सारिणी क्या है और इसमें सफर के लिए कितने रुपये चुकाने होंगे?

वंदे भारत ट्रेन

पटना-दिल्ली वंदे भारत यात्रा टाइमिंग

भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि यह ट्रेन फिलहाल ट्रायल के आधार पर चलाई जा रही है, जो दिल्ली से पटना के बीच आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय (DDU) जंक्शन, प्रयागराज और कानपुर जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए आगे बढ़ेगी। पटना से दिल्ली के मध्य 994 किलोमीटर की दूरी तय वाली यह सुपर हाईस्पीड गाड़ी महज 11 घंटे 35 मिनट में सफर तय करेगी। हालांकि, इसी रूट पर दिल्ली-राजेंद्र नगर तेजस राजधानी (Delhi-Rajendra Nagar Tejas Rajdhani) इतनी ही दूरी 11 घंटे 30 मिनट में कवर करती है। ऐसे में त्योहारी सीजन होने के चलते यह एक महत्वपूर्ण सेवा साबित होगी, जिससे दिल्ली रहने वाले यात्रियों को बिहार अपने घर लौटने में बेहद आसानी होगी।

पटना-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के संचालन से रूट पर चलने वाली अन्य सवारी गाड़ियों में यात्रा का दबाव कम होगा। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन दिल्ली से पटना के बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। पटना से दिल्ली के लिए यह सेवा सोमवार, गुरुवार और शनिवार को उपलब्ध रहेगी। समय सारिणी की बात करें तो यह दिल्ली से सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर खुलकर रात 8 बजे पटना पहुंचेगी और पटना से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर खुलकर देर शाम 7 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन अधिकतम स्पीड 120 के आसपास लेगी और औसत स्पीड 90 से भी कम रहेगी।

End Of Feed