Patna News: लग्जरी कार सवार युवकों की स्टंटबाजी ने ले ली शख्स की जान, मरीन ड्राइव पर हुआ हादसा, सभी हिरासत में

Patna Road Accident: पटना के मरीन ड्राइव पर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने एक युवक को कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक समेत युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस इस मामले में जानकारी जुटा रही है कि आखिर गाड़ी मालिक कौन है। हादसे के समय गाड़ी चला कौन कर रहा था।

लग्जरी कार सवार युवकों की स्टंटबाजी ने ले ली शख्स की जान। (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  1. कार सवार युवकों को पुलिस ने लिया हिरासत में
  2. 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में थी लग्जरी कार
  3. तेज रफ्तार कार में स्टंटिंग का मजा ले रहे थे युवक

Patna Crime: राजधानी पटना में मरीन ड्राइव पर एक तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि, मरीन ड्राइव पर एक हाई स्पीड लग्जरी कार ने युवक को रौंद दिया है। जिसके बाद मौके पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आक्रोश में गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ कर दी। इधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में बैठे युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

बता दें कि पटना के मरीन ड्राइव पर देर रात कुछ युवक 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से वाहन चलाते हुए स्टंटिंग कर रहे थे। इस दौरान पैदल चल रहे एक युवक को कार ने रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि कार जाकर डिवाइडर में टकरा गई। मौके से गुजर रहे लोग आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और वहां पर मृतक के शव को सड़क पर रखकर जमकर बवाल किया। पुलिस ने कार में सवार युवकों को हिरासत में ले लिया है।

कार सवार युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बताया है कि "कार सवार युवकों से पूछताछ की जा रही है। उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस इस मामले में जानकारी जुटा रही है कि आखिर गाड़ी मालिक कौन है। हादसे के समय गाड़ी चला कौन कर रहा था।

End Of Feed