Youth Dies in Accident in Patna: पटना में ट्रक और ऑटो की टक्कर में युवक की गई जान, 3 घायल

Patna Road Accident: राजधानी में तमाम जागरुकता कार्यक्रम के बाद भी तेज रफ्तार वाहनों का कहर कम नहीं हो रहा है। अब तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और ट्रक में तोड़फोड़ की।

पटना में तेज रफ्तार ने ली फिर एक जान। (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  1. पटना बाइपास थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ पर हुई दुर्घटना
  2. मृत युवक की पहचान रितेश के रूप में हुई
  3. एक ही परिवार के सभी लोग ऑटो में सवार होकर जा रहे थे डॉक्टर के पास

Patna News: पटना सिटी इलाके में बाइपास थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ पर एक भीषण सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो सवार रितेश की मौत हो गई। जबकि एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में युवक की मौत के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए। लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और ट्रक में तोड़फोड़ की।

सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। दरअसल, बाइपास थाना क्षेत्र अंतर्गत मरचा गांव की निवासी रेखा देवी के बेटे गोलू का हाथ टूट गया था। उसके इलाज के लिए मां-बेटा, रितेश, आकाश और गांव का एक युवक ऑटो में सवार होकर बिस्कोमान गोलंबर के पास डॉक्टर के यहां जा रहे थे।

हादसे के बाद वाहन छोड़कर भागा चालक

End Of Feed