Accident on Patna Rail Route: पटना-किऊल रेलखंड पर रेल से कटकर दो महिलाओं की मौत

Patna Rail Route Accident: पटना-किऊल रेलखंड पर सोमवार दोपहर को एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। रेलखंड पर ट्रेन से कटकर दो महिलाओं की मौत हो गई। यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ की टीम पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  • पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर महिलाओं ने गंवाई जान
  • पटना-किऊल रेलखंड के मनकट्ठा स्टेशन पर हुई दुर्घटना
  • सूचना मिलने के बाद अमहरा ओपी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची

Patna crime News: पटना-किऊल रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आकर दो महिलाओं की मौत हो गई है। सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे यह दुर्घटना हुई है। मृत महिलाओं की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। दरअसल, उक्त रेलखंड पर लखीसराय अंतर्गत मनकट्ठा स्टेशन पर रेल ट्रैक को दोनों महिलाएं पार कर रहीं थीं। इसी दौरान पूर्वा एक्सप्रेस आ गई। दोनों महिलाएं ट्रैक को पार करने पहले ही ट्रेन की चपेट में आ गईं।

संबंधित खबरें

स्टेशन पर यह दुर्घटना होने के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने आरपीएफ को सूचना दी। इसके बाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही अमहरा ओपी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों के पहचान की कोशिश की।

संबंधित खबरें

आए दिन इस रेलखंड पर हो रहीं दुर्घटनाएं

संबंधित खबरें
End Of Feed