देर रात पटना में गोलियों की तड़तड़ाहट, पुलिस ने बिछाया जाल, 2 लाख के इनामी बदमाश के साथ तीन गिरफ्तार
Patna Crime: पटना का नौबतपुर इलाके देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा था। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में जमकर गोलीबारी हुई, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

देर रात पटना में गोलियों की तड़तड़ाहट
Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना में क्राइम बढ़ता जा रहा है। यहां गोलीबारी, हत्या और चोरी के मामले सामने आते ही रहते हैं। इस बीच पुलिस ने देर रात छापेमारी करते हुए 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक बदमाश पर 2 लाख रुपये का इनाम भी है। बता दें कि इन सभी बदमाशों को पटना पुलिस ने नौबतपुर इलाके में शनिवार रात हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
पटना-पश्चिम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आर. एस. सरथ ने पत्रकारों को बताया कि मुठभेड़ के बाद भरत और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उस स्थान पर छापा मारा था जहां भरत और उसके साथी छिपे हुए थे। एसपी ने बताया कि "पुलिस को देखते ही तीनों अपराधियों ने भागने की कोशिश की और गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर उन्हें पकड़ लिया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ।"
दो लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि भरत पर हत्या सहित कई जघन्य अपराधों के मामले दर्ज थे और उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उनके पास से तीन पिस्तौल भी बरामद की हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है। इससे पहले शनिवार को अररिया और वैशाली जिलों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में पुलिस ने एक इनामी अपराधी को मार गिराया और तीन अन्य को गिरफ्तार किया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि अररिया जिले के नरपतगंज इलाके में शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ में चुनमुन झा उर्फ राकेश झा नामक कुख्यात अपराधी मारा गया। वह हत्या के कई मामलों में वांछित था।
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी घायल हुए और झा के एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में हुई एक अन्य मुठभेड़ में पुलिस ने विशाल कुमार और सुशील कुमार नामक दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि दोनों अपराधी 30 से अधिक जघन्य अपराधों में वांछित थे।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

UP Aaj Ka Mausam: यूपी में गर्मी का सितम शुरू, इस जिले में 40 के करीब पहुंचा पारा, कल से चलेंगी तेज हवाएं

Delhi Crime: नाबालिग दोस्तों ने नौवीं के छात्र का अपहरण कर की हत्या, घरवालों से मांगी 10 लाख की फिरौती-Video

आज का मौसम, 26 March 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में कहीं गर्मी का प्रकोप, कहीं बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज मौसम

Ghaziabad Car Fire: गाजियाबाद में धूं-धूं कर जली कार, चालक ने कूदकर बचाई जान

यहां बिजली दरों में कटौती, एक यूनिट के लिए देना होगा इतना चार्ज, टैरिफ में भी छूट; 1 अप्रैल से उठाएं लाभ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited