Khan Sir News: क्या खान सर नहीं हुए गिरफ्तार? पटना पुलिस ने किया स्पष्ट
Khan Sir News: पटना पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। पटना पुलिस ने कहा कि खान सर की गिरफ्तारी से जुड़े भ्रामक पोस्ट किए गए हैं, जबकि उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
खान सर।
Khan Sir News: पटना में शुक्रवार को बीपीएससी के अभ्यर्थियों द्वारा जारी प्रदर्शन के दौरान जाने माने शिक्षक खान सर की गिरफ्तारी को लेकर पटना पुलिस ने बयान दिया है। पटना पुलिस ने बताया कि शनिवार की सुबह सोशल मीडिया साइट ट्विटर (X) पर खान ग्लोबल स्टडीज नामक एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है, जिसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है। पटना पुलिस ने बताया किखान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उक्त पोस्ट में कहीं गई बातें तथ्यहीन और भड़काऊ है।
छात्र कर रहे थे प्रदर्शन
इसके साथ ही पटना पुलिस ने स्पष्ट किया कि शुक्रवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी दौरान कोचिंग संचालक खान सर खुद गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया। उसके बाद उनके आग्रह पर उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाये, उसके लिए इन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित इनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया। पटना पुलिस उनकी गिरफ्तारी की खबरों का खंडन करती है।
पटना पुलिस करेगी कार्रवाई
इसके अलावा पटना पुलिस ने बताया कि सोशल मिडिया पर अभ्यर्थियों को भड़काने हेतु भड़काऊ, तथ्यहीन और हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले सोशल मीडिया हैंडलर्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited