बाढ़ में डूबा पटना का थाना, पानी में तैर रही जब्त गाड़ियां

Patna Flood: पटना में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसका असर अब रिहायशी इलाकों में भी दिखने लगा है। बाढ़ का पानी पटना के थाने में प्रवेश कर गया है, जिससे थाने में जब्त गाड़ियां पानी में तैरने लगी है। इससे पुलिसकर्मी भी परेशान हैं, क्योंकि पूरा परिसर जलमग्न है।

पानी में तैर रही गाड़ियां।

मुख्य बातें
  • पटना के थाना परिसर में घुसा पानी।
  • सड़कों पर जलजमाव की स्थिति।
  • पानी में तैरनी लगी जब्त गाड़ियां।
Patna Flood: बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा है। गंगा का जलस्तर बढ़ते ही अब रिहायशी इलाकों समेत कई जगहों पर बाढ़ का पानी घुसने लगा है। साथ ही पटना का थाना भी इससे अछूता नहीं रहा है। जहां एक तरफ गंगा का जलस्तर बढ़ने से लोग त्राहिमाम कर रहे है, तो वहीं दूसरी ओर थाना परिसर भी इसकी चपेट में आ गया है।

थाने परिसर में घुसा पानी

पटना में स्थित एक थाना परिसर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। थाना परिसर में बाढ़ का पानी आने से थाने में विभिन्न कांडों में जब्त गाड़ियां डूब गई हैं और वह तैरने लगी है। पूरा इलाका डूब गया है, जहां कभी मैदान जैसा साफ इलाका था, वहां अब पानी ही पानी नजर आ रहा है और उस पानी में नावों तरह तैरती हुई विभिन्न गाड़ियां दिख रही है। इस त्रासदी से थाने में तैनात पुलिसकर्मी भी परेशान हैं। उन्हें थाना पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा

इससे एक दिन पहले बताया गया था कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इससे गंगा नदी के घाट किनारे बसे लोगों के घरों में पानी भर गया था। साथ ही नदी का जलस्तर बढ़ने से आस पास का पूरा इलाका बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहा है।
End Of Feed