पटना-रांची Vande Bharat Express दौड़ने के लिए तैयार, लोगों में जबरदस्त उत्साह, अधिकतर सीटें फुल

झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना के बीच रेल मंत्रालय 27 जून से आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा।

Vande Bharat Express

Vande Bharat Express

Patna Ranchi Vande Bharat: पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस दौड़ने के लिए तैयार है। 27 जून को इसका उद्घाटन होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना करेंगे। 28 जून को रांची से पटना के बीच वंदे भारत का परिचालन आधिकारिक रूप से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले इसके तीन सफल ट्रायल हो चुके हैं। उद्घाटन ट्रेन रांची से पटना के बीच चलाई जाएगी। इसके लिए रिजर्वेशन जारी है और लोगों ने इसे जबरदस्त रिस्पांस दिया है। इसकी एक्जीक्यूटिव क्साल की सीटें भर गई हैं और चेयर कार सीटें भी आधी से अधिक आरक्षित हो गई हैं।

ये भी पढ़ें- इस शख्स का था वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू करने का आइडिया, चुनौतियों से नहीं हारा, लड़ा दी जान

लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह

ऑनलाइन और टिकट खिड़की पर लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह दिखा। लोग इस पर सवार होने के लिए खासे उत्साहित दिखे। पटना जाने वाली ट्रेन के एक्जीक्यूटिव क्साल में 40 सीटें हैं और रविवार रात साढ़े 9 बजे तक 39 सीटें आरक्षित हो चुकी थीं। जबकि रांची से लौटने वाली इसी ट्रेन की एक्जीक्यूटिव क्लास में 12 ही सीटें बची थीं।

तीसरी परीक्षण यात्रा सफल

झारखंड की राजधानी रांची और बिहार की राजधानी पटना के बीच रेल मंत्रालय 27 जून से आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू करेगा। इसकी तीसरी और अंतिम परीक्षण यात्रा रविवार को सफल रही। हाजीपुर जोन में दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार ने बताया कि आठ कोच वाली इस तेज गति यात्री ट्रेन की रविवार को तीसरी परीक्षण यात्रा पूरी तरह सफल रही। इससे पहले 12 और 18 जून को इस ट्रेन की पहली और दूसरी परीक्षण यात्रा की गई थी।

27 जून को उद्घाटनउन्होंने बताया कि अब यह ट्रेन 27 जून को उद्घाटन के लिए पूरी तरह तैयार है और 28 जून से दोनों शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन शुरू हो जाएगा। ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ऑनलाइन किए जाने की संभावना है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक बयान में शनिवार को कहा था कि रेल मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि पटना-रांची-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 02439 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस रांची से उद्घाटन के बाद सुबह साढ़े 10 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन संख्या 22349 पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28 जून से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़कर) पटना से प्रस्थान करेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | पटना (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited