जल्द शुरू हो रही है पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए रूट, स्पीड और इसके स्टेशन

रूट पर ट्रेन संचालन का जिम्मा दक्षिण मध्य रेलवे को सौंपा गया है। लोको पायलटों और चालक दल के सदस्यों का प्रशिक्षण पहले से ही जारी है।

जल्द शुरू हो रही है पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस (file photo)

Vande Bharat Express: जल्द ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द ही रांची और पटना के बीच शुरू होने की संभावना है। नई सेमी-हाई स्पीड ट्रेन से पटना-रांची के बीच चलेगी और इससे यात्रियों के यात्रा समय में लगभग दो घंटे की कमी आने की उम्मीद है। इससे पहले ट्रेन के 25 अप्रैल को लॉन्च होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालिया रिपोर्टों के अनुसार, कुछ तकनीकी चुनौतियों के कारण लॉन्च को टाल दिया गया है। जल्द ही उद्घाटन की नई तारीख की घोषणा होने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें

गया से बोकारो-मुरी और हजारीबाग रोड होते हुए रांची पहुंचने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन हजारीबाग टाउन, टाटीसिलवाई, बरकाकाना, कोडरमा, गया और जहानाबाद में भी रुकेगी। रूट पर ट्रेन संचालन का जिम्मा दक्षिण मध्य रेलवे को सौंपा गया है। लोको पायलटों और चालक दल के सदस्यों का प्रशिक्षण पहले से ही जारी है। पटना-गया खंड पर वंदे भारत एक्सप्रेस के 100 से 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें

पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस: स्टेशन, स्पीड, रूट, लॉन्च की तारीख

संबंधित खबरें
End Of Feed