Patna Floating Restaurant: पटनावासी फिर से ले सकेंगे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का आनंद, 5 साल बाद गंगा में चलेगा एमवी गंगा विहार

Patna Picnic Spot: पटना के लोगों के लिए बेहद अच्छी खबर है। अब लोग गंगा की लहरों पर एक बार फिर से पिकनिक कर सकेंगे। नए साल के आगाज के साथ लोगों के जश्न मनाने की एक और जगह चालू होने जा रही है। लंबे समय बाद एमवी गंगा विहार का संचालन शुरू किया जा रहा है।

पटना गंगा नदी में खड़ा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • 2017 के बाद से नहीं हो रहा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन
  • मरम्मत होकर इसी हफ्ते एनआईटी घाट पर पहुंच जाएगा क्रूज
  • आईआईटी खड़गपुर की मदद से एजेंसी ने की क्रूज की मरम्मत

Patna News: बिहार का पहला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट दुरुस्त हो गया है। इसकी मरम्मत पूरी कर ली गई है। अब पांच साल बाद क्रूज (एमवी गंगा विहार) पर सवार होकर लोग गंगा नदी में पार्टी कर सकेंगे। गंगा नदी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एमवी गंगा विहार को फिर से चालू करने का निर्णय लिया है। सरकार ने इसकी मरम्मत का काम संध्या सम्राट कंस्ट्रक्शन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को दिया था। इस एजेंसी ने आईआईटी खड़गपुर की मदद से सितंबर 2022 में मरम्मत का काम शुरू किया था। अब फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की मरम्मत पूरी हो गई है।

इसके अलावा कोलकाता से तीन से चार छोटे जहाज लाए जा रहे हैं। यह सब पटना शहर में गंगा नदी में पर्यटन बढ़ाने के लिए किया जाएगा। इस हफ्ते में शहर के एनआईटी घाट पर एमवी गंगा विहार मरम्मत के बाद पहुंच जाएगा। इसी महीने इसका संचालन शुरू करने की योजना है। इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में वेडिंग सेरेमनी, रिंग सेरेमनी समेत अन्य समारोह का आयोजन होगा। इसके लिए लगने वाला शुल्क पर्यटन विभाग निर्धारित करेगा।

2009 में 2 करोड़ रुपए में खरीदा गया था फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

End Of Feed