पटना में तेज रफ्तार का कहर, कार ने कई रिक्शा को मारी टक्कर, पैदल जा रहे लोगों को भी रौंदा

Patna Road Accident: पटना में एक कार ने कई रिक्शाओं को टक्कर मार दी। जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पटना में सड़क हादसा

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना में आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक कार ने कई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान कार ने सड़क पर चल रहे कुछ लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 7 लोगों घायल हुए हैं जिनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

वीर चंद पटेल पथ पर हुआ हादसा

यह हादसा पटना के वीर चंद पटेल पथ पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आर ब्लॉक की ओर से आ रही थी। तभी टर्निंग के पास एक बाइक सवार को टक्कर मारी। जिसेक बाद रिक्शा पर बैठे चालकों और पैदल जा रहे लोगों को रौंद डाला। इस एक्सीडेंट के बाद कार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। लेकिन कार में कई महिलाएं बैठी हुई थीं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।

End Of Feed