Patna Smart Parking: पटना में मोबाइल एप से बुक होगी पार्किंग, इन 37 जगहों पर बने पार्किंग स्थल

Patna Municipal Corporation: राजधानी में पार्किंग की समस्या हल होने वाली है। अव्यवस्थित पार्किंग की जगह शहरवासियों को अब स्मार्ट पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए शहर में तीन दर्जन से अधिक स्मार्ट पार्किंग स्थल तैयार कर लिए गए हैं। इन पार्किंग स्थल पर मोबाइल एप के जरिए पार्किंग बुक होगी। इसका ट्रायल सफल हो चुका है।

पटना नगर निगम के स्तर पर शहर में बनाई गई है स्मार्ट पार्किंग (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • मोबाइल एप से पार्किंग बुकिंग का ट्रायल रहा है सफल
  • मासिक एवं साप्ताहिक पार्किंग स्लॉट बुकिंग का रहेगा विकल्प
  • साप्ताहिक एवं मासिक बुकिंग पर आपकी पार्किंग हर दिन रहेगी रिजर्व

Patna News: पटना में बहुप्रतीक्षित स्मार्ट पार्किंग बनकर तैयार हो गई है। 37 जगहों पर स्मार्ट पार्किंग बनी है। इन पार्किंग स्थलों पर लोग मोबाइल एप के माध्यम से अपनी गाड़ी पार्क करने के लिए स्लॉट बुक कर सकेंगे। मोबाइल एप के माध्यम से पार्किंग बुकिंग का ट्रायल सफल हो चुका है। खास बात यह है कि, जो लोग हर दिन किसी निश्चित स्थल पर अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं, उनके लिए मासिक और साप्ताहिक पार्किंग स्लॉट बुकिंग की सुविधा है।

संबंधित खबरें

ऐसे में उनकी गाड़ी के लिए जगह हर दिन पार्किंग स्थल में रिजर्व रहेगी। एप से उनको यह मालूम चल जाएगा कि, किस पार्किंग में कितनी जगह बची है। शहरवासी पार्किंग शुल्क एप, स्मार्ट कार्ड, ऑटो-पे स्टेशन के जरिए दे सकते हैं। चार पहिया वाहनों का शुल्क फास्टैग के माध्यम से कटेगा।

संबंधित खबरें

इन कारणों से भी गाड़ी नंबर होंगे ब्लैक लिस्टपटना नगर निगम ने तय किया है कि, अगर किसी वाहन का मालिक या चालक पार्किंग स्थल पर तैनात कर्मचारी से बदसलूकी या विवाद करेगा तो उनके वाहन नंबर को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। पार्किंग शुल्क नहीं देने पर गाड़ी नंबर को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। फिर बकाया राशि का भुगतान होने पर वह गाड़ी पार्क हो सकेगी। स्मार्ट पार्किंग का कमांड एंड कंट्रोल सेंट्रल मौर्या टावर में बनाया गया है। पूरा सिस्टम इसी महीने शुरू कर दिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed